Republic Day 2024 : भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. बुधवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित मुख्य समारोह स्थल पर डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी आनंद कुमार ने फुल ड्रेस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.
Republic Day 2024 : पदाधिकारियों को तैयारी के संबंध में डीएम-एसएसपी ने निर्देश दिए. समारोह के दौरान 12 झांकियों का प्रदर्शन होगा.
Republic Day 2024 : भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में बीएमपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी और जिला पुलिस की टुकड़ी परेड में भाग लेगी.
Republic Day 2024 : सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में प्रभारी मंत्री को झंडोत्तोलन के लिए आमंत्रित किया गया है. अगर प्रभारी मंत्री नहीं आएंगे तो प्रमंडलीय आयुक्त को झंडोत्तोलन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अगर दोनों उपलब्ध नहीं रहे तो जिलाधिकारी सुब्रत सेन झंडा फहराएंगे.
Republic Day 2024 : राष्ट्रगान झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय और मोक्षदा इंटर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं पेश करेंगी.
Republic Day 2024 : 26 जनवरी को सुबह 9 बजे सैंडिस कंपाउंड में झंडा फहराया जाएगा. जिलाधिकारी के आवासीय कार्यालय में सुबह 8 बजे ही झंडा फहरा लिया जाएगा. सैंडिस कंपाउंड में झंडाेत्तोलन का रिहर्सल डीएम ने किया.
Republic Day 2024 : 26 जनवरी को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर भागलपुर के जिलाधिकारी सैंडिस कंपाउंड के झंडोत्तोलन स्थल पर पहुंच जाएंगे. 8 बजकर 35 मिनट पर एसएसपी तो 8 बजकर 45 मिनट पर डीआइजी व 8 बजकर 50 मिनट पर प्रमंडलीय आयुक्त का आगमन होगा.
Republic Day 2024 : सैंडिस कंपाउंड में कई विभागों की झांकियां निकलेगी. जीविका, आइसीडीएस, समाजिक सुरक्षा कोषांग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम, विमुल(सुधा डेयरी), पीएचईडी, परिवहन विभाग, डीआरडीए और किलकारी की ओर से झांकी निकाली जाएगी.
Republic Day 2024 : सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस से पूर्व परेड का पूर्वाभ्यास किया गया और डीएम व एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया.