![Pm Modi On Diwali: पीएम बनने के बाद से सेना के साथ दिवाली मनाते है आए नरेंद्र मोदी, देखें कुछ झलकियां 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/91bf6211-5e18-43a0-a2a7-f29e788145bd/pm_modi_in_kargil_1.jpg)
PM Modi On Diwali: पीएम मोदी सोमवार को कारगिल में सेना के जवानों के साथ इस बार दिवाली मनाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी सुबह ही कारगिल पहुंच चुके है. जहां आर्मी के जवानों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. यहां आर्मी के जवानों ने वंदे मातरम एकल गीत का भी आयोजन किया जिसमें पीएम मोदी ने भी ताल से ताल मिलाया. बता दें कि पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तब से हर साल दिवाली सेना के जवानों के साथ ही मनाते आए है. आइए देखते है पिछले चार साल की कुछ झलकियां..,
![Pm Modi On Diwali: पीएम बनने के बाद से सेना के साथ दिवाली मनाते है आए नरेंद्र मोदी, देखें कुछ झलकियां 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/ea37538e-e088-4f22-b853-a8332bfa0343/pm_modi_2021.jpg)
PM Modi Diwali Celebration In 2021: बीते साल 2021 में पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर जम्मू-कश्मीर के रजौरी के नौसहेर सेक्टर में आर्मी जवानों से मुलाकात की थी और उनके साथ दिवाली मनाई थी. कोरोना रहने के बावजूद पीएम मोदी वहां पहुंचे थे.
![Pm Modi On Diwali: पीएम बनने के बाद से सेना के साथ दिवाली मनाते है आए नरेंद्र मोदी, देखें कुछ झलकियां 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/0ddb5421-f990-4fca-b3b8-4a3ee3285680/pm_modi_2020.jpg)
PM Modi Diwali Celebration In 2020: 2020 की दिवाली लोंगेवाला पोस्ट (राजस्थान) पर तैनात जवानों के लिए काफी खास रही थी. यहां उनके बीच देश के प्रधानमंत्री मौजूद थे. कोरोना महामारी के बीच साल 2020 की दिवाली पीएम मोदी ने इसी पोस्ट पर जवानों के साथ मनाई थी.
![Pm Modi On Diwali: पीएम बनने के बाद से सेना के साथ दिवाली मनाते है आए नरेंद्र मोदी, देखें कुछ झलकियां 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/00def0ee-417a-4fc2-9bb0-f60fabcc1b0d/pm_modi_2019.jpg)
PM Modi Diwali Celebration In 2019: 27 अक्टूबर 2019: पीएम मोदी ने 2019 में एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. पीएम मोदी राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे थे.
![Pm Modi On Diwali: पीएम बनने के बाद से सेना के साथ दिवाली मनाते है आए नरेंद्र मोदी, देखें कुछ झलकियां 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/f70a539f-dafc-4b8c-9594-063429b38d9a/pm_modi_2018.jpg)
PM Modi Diwali Celebration In 2018: 7 नवंबर 2018 में पीएम मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी.