प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर करारा हमला बोला. कहा कि कांग्रेस को अगर दुबारा मौका मिला, तो छत्तीसगढ़ पूरी तरह तबाह हो जाएगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐलान किया है कि अब प्रदेश में परिवर्तन तय है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना मोदी का संकल्प है. छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार होगी.
उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में घोटालों के आरोप लगाए. कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है. जो भी इनके दोषी हैं, बीजेपी की सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 4 करोड़ गरीबों को आवास मिला, लेकिन कांग्रेस इसमें में भी घोटाले की तलाश करने लगी.
पीएम ने कहा कि पहले मां अपनी बीमारी छिपाकर घर के काम-काज में जुटी रहती थी. सोचती थी कि बच्चों को जानकारी होगी, तो अस्पताल लेकर जाएंगे. इलाज में बड़ी रकम खर्च हो जाएगी. बच्चों पर कर्ज चढ़ जाएगा. मां अपने बच्चों को कर्जदार नहीं बनाना चाहती थी. बीजेपी सरकार ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उन लोगों को दी है, जिनकी माताएं बच्चों को लेकर चिंता करतीं थीं.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण दिया गया. हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए एक वर्ष में 6000 करोड़ रुपये दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार में सिर्फ 300 करोड़ सालाना मिलता था.
पीएम ने कहा कि आपके सपने पूरे होते हैं, तो मुझे संतोष मिलता है. ऊर्जा मिलती है. घर-घर शौचालय निर्माण कराया, ताकि महिलाओं की मुश्किलें कम हों. मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया, ताकि गरीब के घर में उजाला आए. गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया, अभी तो 400 रुपए गैस सिलेंडर की कीमत कम की गई है.
उन्होंने कहा कि आज खाद की कीमत उतनी बढ़ गई है, जितनी 100 साल में नहीं बढ़ी थी. युद्ध और कोरोना के चलते कीमत बढ़ने के कारण दुनिया में 3000 रुपए प्रति बोरी खाद की कीमत हो गई, लेकिन भारत में बीजेपी की सरकार 300 रुपए में खाद की बोरी किसानों को दे रही है, ताकि देश के किसानों पर बोझ न बढ़े. कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि देने का इंतजाम बीजेपी ने किया. किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे पहुंचते हैं. कांग्रेस के जमाने में पांच पैसा पहुंचता था. मोदी का 100 का 100 पैसा किसानों के पास पहुंच रहा है. कोई पंजा इसे नहीं खींच पाएगा.
कांग्रेस सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शराब घोटाला कर क्या नहीं किया कांग्रेस ने. यहां तक कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. गौमाता के नाम पर भी गौठान घोटाला किया है. युवाओं को सपना दिखाया, लेकिन मिला उन्हें सिर्फ धोखा. छह माह में ही समझ गए थे, धोखा हुआ है. इसलिए तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिताया. पीएससी घोटाला युवाओं के साथ बड़ा धोखा है. जिनकी नौकरी लगी, उनके सामने भी अनिश्चितता है और जिनको बाहर किया उनके साथ अन्याय है.
कांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है. उनसे झूठ बोला है. किसानों का दाना-दाना केंद्र की बीजेपी की सरकार खरीदती है. एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिया है. पैसा बीजेपी की सरकार ने दिया और दावा कांग्रेस की सरकार करती है. बीजेपी किसानों के प्रति समर्पित है. छत्तीसगढ़ में इस बार सरकार बनी, तो किसानों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
केंद्र की बीजेपी सरकार ने सुनिश्चित किया कि जहां से खनिज संपदा निकलती है, उसका एक हिस्सा वहां के विकास में लगे. बीजेपी ने इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) बनाया. छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपए मिले. कुछ जिलों को तो बजट राशि से ज्यादा डीएमएफ फंड मिला. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार आते ही इसका बंटाधार कर दिया. दलित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासियों के पैसों पर डाका डाला है.
मासूम बच्चों की कुपोषण से मौत की खबर मिली. छत्तीसगढ़ सरकार की इससे ज्यादा और क्या नाकामी हो सकती है. कांग्रेस इसे दबाकर-छिपाकर रखना चाहती है. कांग्रेस के लोगों को अपने बच्चों से सरोकार है, लेकिन आपके बच्चों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है.
इससे पहले, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा अब तूफान में बदल गया है. मोदी जी की सरकार ने माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमेशा काम किया. पुरातन-सनातन के वाक्यों को पूरा करने का संकल्प पूरा किया है. घर-घर शौचालय निर्माण, गैस कनेक्शन, स्व सहायता के माध्यम से माताओं-बहनों को सशक्त बनाया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून पास किया, ताकि माताएं-बहनें सशक्त बनें.
अरुण साव ने कहा कि देवता का वास वहीं होता है, जहां नारी की पूजा होती है. परिवर्तन की हवा बह रही है. भूपेश ने छत्तीसगढ़ को अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है. छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है. मोदी जी की सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक छत्तीसगढ़ को विकास के लिए दिए हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी सरकार के कारण लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.