PM Modi in Jharkhand : पीएम मोदी आज देंगें झारखंड को करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाएंगे जहां वो विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास करेंगे. पीएम ने पहले बिरसा मुंडा संग्रहालय, रांची को दौरा किया जहां भगवान बिरसा मुंडा की मुर्ति पर पुष्प अर्पित किये.

By Kunal Kumar | November 15, 2023 11:30 AM
undefined
Pm modi in jharkhand : पीएम मोदी आज देंगें झारखंड को करोड़ों की सौगात 6

15 नवंबर को प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड आए हैं. प्रधानमंत्री 14 नवंबर की रात को ही रांची पहुंचे. प्रधानमंत्री यहां जन-जातीय गौरव दिवस के दिन खूंटी जाएंगे.

Pm modi in jharkhand : पीएम मोदी आज देंगें झारखंड को करोड़ों की सौगात 7

रांची में बिरसा मुंडा संग्राहलय के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी खूंटी के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आने से लोगों में काफी जोश देखा जा रहा है.

Pm modi in jharkhand : पीएम मोदी आज देंगें झारखंड को करोड़ों की सौगात 8

प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट रही है. लोग दूर-दूर से प्रधानमंत्री को देखने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो कि उलिहातु जाएंगे जो कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि है. प्रधानमंत्री झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं.

Pm modi in jharkhand : पीएम मोदी आज देंगें झारखंड को करोड़ों की सौगात 9

पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें महागामा एवं बासुकिनाथ में सड़क का निर्माण, आईआईआईटी रांची की नयी इमारत का शिलान्यास प्रमुख हैं.वहीं बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो का उद्धघाटन करेंगे पीएम. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. पीएम मोदी यहां भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगें.

Pm modi in jharkhand : पीएम मोदी आज देंगें झारखंड को करोड़ों की सौगात 10

लोगों को कई सुरक्षा चक्र से गुजरना पड़ रहा है. मेटल डिटेक्टर एवं अन्य उपकरणों से सुरक्षा जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version