20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस खास अवसर पर रांची रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया. इसका लाभ हर वर्ग को मिलेगा.

Undefined
Photos: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन? 6

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ही सोच है-विकास. उनका लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसी कड़ी में उनके द्वारा झारखंड से एक और वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जून 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस’ का उद्घाटन किया गया था. यह ट्रेन सिर्फ परिवहन का साधन नहीं है बल्कि प्रगति और विकास की प्रेरणा भी है. इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Undefined
Photos: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन? 7

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से समाज के प्रत्येक वर्ग जैसे युवा, महिला एवं उद्यमी सभी लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ भारत की प्रगति और उसके रेलवे बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

Undefined
Photos: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन? 8

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि यह उल्लेखनीय ट्रेन भारतीय रेलवे में नवाचार, दक्षता और उत्कृष्टता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जून 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस’ का उद्घाटन किया गया था.

Undefined
Photos: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन? 9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची समेत अन्य रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की घोषणा की है और अब ‘रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ की सौगात दी गयी है. यह ट्रेन सिर्फ परिवहन का साधन नहीं है बल्कि प्रगति और विकास की प्रेरणा भी है. इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Undefined
Photos: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन? 10

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है. उन्होंने ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को मूर्त रूप प्रदान करने में योगदान देने वाले सभी को हार्दिक बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें