Loading election data...

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी करखियाव गांव में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे. लगभग एक लाख लोगों के जनसभा में आने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 12:56 PM
undefined
Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 9

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 दिसंबर को करखियाव गांव में आगमन हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेशभर में 23 दिसंबर को स्वामित्व से जुड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे. केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना प्रदेशभर में 75 जिलों में लागू की जा रही है.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 10

पीएम मोदी करखियाव गांव में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे. लगभग एक लाख लोगों के जनसभा में आने की संभावना है.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 11

कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने एयरपोर्ट से पीएम मोदी के सभास्थल की तैयारियों का निरीक्षण कर लिया है. जिला प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 12

पीएम मोदी नए साल पर वाराणसी की जनता को कई सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी आराजी लाइन ब्लॉक के मद्रासी में 9 करोड़ की लागत से तैयार 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे. पिंडरा में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इस कॉलेज का आयुष विभाग 49.88 करोड़ रुपए से निर्माण कराएगा.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 13

वाराणसी जिला प्रशासन ने लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़ी सभी परियोजनाओं की सूची तैयार कर ली है. इस बार काशी को पीएम मोदी 2095.67 करोड़ का गिफ्ट देने आ रहे हैं.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 14

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जिले के पिंडरा तहसील के करखियाव गांव में पीएम मोदी का 23 दिसंबर को कार्यक्रम है. वो जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अमूल के एक प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा वाराणसी की अन्य परियोजनाएं भी हैं, जिनका शिलान्यास और लोकार्पण होना है.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 15

पीएम मोदी डेढ़ घंटे तक करखियाव में रहेंगे. पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल जाएंगे और कार्यक्रम समाप्ति के बाद सीधे यहीं से एयरपोर्ट चले जाएंगे. वाराणसी शहर में पीएम मोदी का कोई कार्यक्रम नहीं है.

Pm modi varanasi visit: पीएम मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी आगमन, 2,000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात 16

जनसभा स्थल पर आने वाली जनता को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए सभी बीडीओ, थाने की पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया है. वाराणसी जिले के अलावा अन्य आसपास के जिलों से भी लोग यहां आएंगे. अमूल से जुड़े सभी किसान भी यहां आएंगे.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: वाराणसी में शीतलहर से इंसान क्या, भगवान भी परेशान, भक्तों ने देवी-देवताओं को स्वेटर और शॉल पहनाया
Exit mobile version