Pooja Bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को…

पूजा भट्ट ने सालों बाद पिता महेश भट्ट संग एक मैगजीन कवर के लिए लिपलॉक करने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, मुझे कोई अफसोस नहीं है और लोगों के दिमाग का कुछ नहीं कर सकती, जिसे जो भी सोचना है, वो सोचे. पूजा ने कहा, मैं भी अपने पापा के लिए वैसी ही बच्ची हूं. वो मेरे लिए हमेशा ऐसे ही रहेंगे."

By Ashish Lata | September 17, 2023 7:45 AM
undefined
Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 10

90 दशक की फेमस हिरोइन पूजा भट्ट बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थी. यहां उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 11

पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ 1990 में आए एक मैगजीन कवर के बारे में खुलकर बात की. बता दें कि इस मैगजीन के लिए एक्ट्रेस ने अपने खुद के पिता संग लिपलॉक किया था.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 12

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, पूजा ने मैगजीन पर मीडिया का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जिस लम्हे को कैद किया गया, वह ‘बिल्कुल निर्दोष’ था और लोग इसे कैसे समझते हैं, इसके बारे में वह कुछ भी नहीं कर सकती.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 13

इंटरव्यू में जब पूजा से पूछा गया कि क्या उन्हें महेश भट्ट के साथ अपने मैगज़ीन शूट को लेकर कोई पछतावा है, जिसने इतना ध्यान खींचा, तो उन्होंने कहा, “नहीं, क्योंकि मैं इसे बहुत सरल देखती हूं, और मुझे लगता है कि ये काम का एक पार्ट है.”

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 14

उन्होंने आगे कहा, एक क्षण को किसी भी तरह से या फिर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 15

उन्होंने कहा, मुझे याद है शाहरुख ने मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां हों और जब आपका बच्चा छोटा हो, कितनी बार वह कहते हैं, ‘मम्मी पापा मुझे एक चुम्मा दे दो’ और वे करते हैं, क्योंकि उनसे प्यार है.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 16

पूजा ने कहा, मैं भी अपने पापा के लिए वैसी ही बच्ची हूं. वो मेरे लिए हमेशा ऐसे ही रहेंगे.” उन्होंने आगे कहा. “तो यह एक ऐसा क्षण था जो बिल्कुल मासूम था, जिसे कैद कर लिया गया और उसका अर्थ जो है, जिसे पढ़ना है वो पढ़ेगे, जिसे देखना है वो देखेंगेऔर मैं इस चीज को डिफेंड करने के लिए नहीं बैठी.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 17

पूजा भट्ट ने कहा, अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं. फिर हम पारिवारिक मूल्यों की बात करते हैं. बहुत कमाल का मजाक है.

Pooja bhatt ने पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग बाप और बेटी के रिश्ते को... 18

पूजा को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में देखा गया था. वह एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान के साथ फाइनल तक क्वालीफाई करने में सफल रहीं और फिर बाहर हो गईं.

Next Article

Exit mobile version