22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Pratibha Samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके Parents के चेहरे खिले

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का आयोजन बोकारो स्टील सिटी कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ. इस मौके पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 2272 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उत्साहित नजर आये.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 11
प्रभात खबर ने प्रतिभा को किया सलाम

बोकारो के सेक्टर छह स्थित बोकारो स्टील सिटी कॉलेज परिसर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में जिले भर के 10वीं व 12वीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 2272 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की खासियत यह रही कि बूंदा-बांदी के बीच भी दूर-दराज के छात्र व अभिभावक पहुंचे थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद काफी देर तक बच्चे व अभिभावक स्टेज पर सेल्फी ली और बेरमो विधायक के साथ फोटो खिंचवाते रहे. इससे पहले रजिस्ट्रेशन को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे से ही विद्यार्थी पहुंचने लगे थे. कई अभिभावक चंदनकियारी, पेटरवार, कसमार, चास, बेरमो सहित अन्य क्षेत्रों से अपने बच्चों को सम्मानित होते हुए देखने के लिए पहुंचे थे.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 12
बोकारो के विद्यार्थियों ने शिक्षा के बल पर बनायी राष्ट्रीय पहचान

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि बोकारो के विद्यार्थियों ने शिक्षा के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. यहां के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर देश भर में झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. विद्यार्थियों को अपनी इच्छा शक्ति को और विकसित करना होगा, तभी किसी भी क्षेत्र में  बेहतर सफलता हासिल की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में क्रांति लाने का काम झारखंड सरकार कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा हित में लगातार बेहतर फैसला ले रही है, जिसका परिणाम है कि मैट्रिक व इंटर में परीक्षार्थी 97 फीसदी  सफलता पाने में कामयाब  रहे हैं. 

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 13
विद्यार्थियों को अभी तय करनी है काफी मंजिल : बिरंची नारायण

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि विद्यार्थियों को अभी काफी मंजिल तय करनी है, तभी जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई  करने से सफलता निश्चित मिलेगी. ऐसे भी विद्यार्थियों को हमेशा ही तैयारी की मुद्रा में रहना चाहिए, तभी किसी भी क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सिटी कॉलेज के मुख्य द्वार से मल्टीपर्पस भवन तक आने-जाने के लिए अनाबद्ध निधि से सड़क का निर्माण कराने की जरूरत है. इस दिशा में जिला प्रशासन को विचार करते हुए शीघ्र पहल करनी चाहिए. 

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 14
सफलता पाने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी : डॉ लंबोदर महतो

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि बोकारो की पहचान अब इस्पात नगरी के रूप में ही नहीं, बल्कि ज्ञान नगरी के रूप में होने लगी है.  इससे बड़ी कोई भी उपलब्धि नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए. सफलता अपने आप मिलेगी.  विद्यार्थी अगर चाहें तो खेल के क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि ‘पढ़ेगा  बोकारो, खेलेगा  बोकारो और आगे बढ़ेगा बोकारो…’ इसी नारे को आधार बनाकर किसी भी क्षेत्र के विद्यार्थी सफलता अर्जित कर सकते हैं. 

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 15
माता-पिता के संस्कार हैं सफलता की पूंजी : कुमार जयमंगल 

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि परीक्षा में अधिक नंबर लाना ही सफलता का पैमाना नहीं होता, बल्कि माता-पिता  के संस्कार को आत्मसात करना  ही सफलता की मूल पूंजी है. ऐसे भी किसी की सफलता में माता- पिता के बाद गुरु का ही मुख्य योगदान होता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करना चाहिए. अधिक  नंबर लाना कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि पढ़ाई के बल पर रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. विद्यार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार की नौकरी प्राप्त करने का लक्ष्य तय लेकर चलना चाहिए, तभी  विद्यार्थियों की तपस्या पूर्ण हो पायेगी.  

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 16
सफलता के लिए अपने आप में जागृत करनी होगी रुचि : डीसी  

बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर  समाज में एक बेहतर संदेश देने का काम कर रहा है. साथ  ही प्रतिभाशाली  विद्यार्थियों में कंपीटीशन का भावना तैयार कर रहा है. इसके लिए प्रभात खबर  परिवार धन्यवाद के पात्र हैं. विद्यार्थियों को सफलता अर्जित करने के लिए  अपने आप में रूचि पैदा करनी होगी. विद्यार्थियों को  रूचि वाले विषय को अधिक महत्व देना चाहिए. इससे  विद्यार्थियों को आगे  जाने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के  अलावा खेल के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. ऐसे भी बोकारो में बेहतर शैक्षणिक  माहौल है. इस माहौल को बचाने की जिम्मेवारी सभी को लेनी होगी. 

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 17
चुनौती को अवसर में बदलना ही वास्तविक सफलता है : एसपी  

पुलिस अधीक्षक बोकारो चंदन कुमार झा  ने कहा कि अभी विद्यार्थियों को लंबी मंजिल तय करने के बाद सफलता मिलेगी. फिलहाल 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर करना प्रारंभिक सफलता है. इस सफलता को आगे ले जाना बहुत बड़ी चुनौती है. चुनौती को अवसर में बदलना ही सफलता माना जाता है. ऐसे भी प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह ने विद्यार्थियों के बीच में एक बेहतर कंपीटीशन की भावना तैयार कर दी है. इसका लाभ आने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा. कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा ही अनुशासन में रहना चाहिए, तभी सफलता अर्जित की जा सकती है.  ऐसे तो विद्यार्थी चाहें तो पढ़ाई के अलावा  खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कॅरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नकारात्मक बातों पर कभी भी ध्यान नहीं देना चाहिए, तभी कामयाबी मिलती है.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 18
सम्मानित मेधावी विद्यार्थियों ने कहा

बेहतर करने का इनाम मिला

भंडारीदह की पूजा कमारी ने कहा कि बेहतर करने का परिणाम है कि प्रभात खबर ने सम्मानित किया है. अभी और मेहनत करनी है. खुद को समाज में साबित करना है. अभी तक मैंने एक पड़ाव ही पार किया है. मंजिल अभी दूर है.

रितुडीह की आकृति कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन है. यह बिल्कुल सही है. समाज के हर व्यक्ति का ख्याल सामचार के माध्यम से रखने में प्रभात खबर अग्रणी है. विद्यार्थियों के लिए भी अनुकरणीय है. 

रितुडीह की ही सिमरन कुमारी ने कहा कि अखबार होने के साथ-साथ प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करने में अग्रणी है. विद्यार्थी को सम्मान देना प्रभात खबर का पहला लक्ष्य है. यह क्रम पिछले कई वर्षों से जारी है.

टीओपी मोड की जया कुमारी ने कहा कि बहुत दूर से आयी हूं, लेकिन कोई थकान नहीं है. सम्मान पाने के नाम से ही ऊर्जा का संचार हो रहा है. सबसे बड़ी बात है कि शिक्षा जगत की हस्ती एक साथ विद्यार्थियों के लिए आये हैं.

चास की आफरीन ने कहा कि सम्मान पाना और सम्मान देना यह प्रभात खबर की पुरानी परंपरा है. हर व्यक्ति जो सम्मान के लायक है उसे प्रभात खबर ने सदैव ही सम्मानित किया है. हमने आज यहां आकर देखा है.

सेक्टर चार की समीक्षा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर खबरों के मामले में आगे ही नहीं, बल्कि समाज की समीक्षा करने में भी आगे है. शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्व का पालन भी प्रभात खबर पूरी तरह से कर रहा है.

चास के नंदुआ स्थान की प्रिया कुमारी ने कहा कि जब स्कूल से मुझे कॉल आया कि प्रभात खबर के सम्मान समारोह में सम्मानित होना है. सचमुच यह किसी सपने को पूरा होने जैसा था. आज सम्मान पाकर बेहद खुशी महसूस कर रही हूं.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 19
हर सम्मान से बढ़कर है यह सम्मान

जोधाडीह मोड़ की झूमा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर ने मेरे जीवन की कड़ी में एक नयी कड़ी जोड़ दी है. यह कभी न भूलनेवाला सम्मान है. विद्यार्थियों से संबंधित हर मुद्दे का प्रकाशन प्रभात खबर में होता है.

चीरा चास की आयुषी सिंह ने कहा कि हर सम्मान से बढ़ कर यह सम्मान है. जीवन के पहले पड़ाव पर प्रभात खबर से सम्मान मिला. यह मेरे ही नहीं मेरे परिवार के लिए भी गर्व की बात है. आगे यह क्रम जारी रहेगा.

नावाडीह की लवली कुमारी ने कहा कि सम्मान देकर प्रभात खबर ने मुझे एक मुकाम दिया है. मैं इस मुकाम को आगे ले जाना चाहूंगी. निरंतर मेहनत कर पुन: लगातार साबित करूंगी. मेरे लिए सम्मान मील का पत्थर है.

चास के अमन कुमार ने कहा कि स्कूल से मुझे सम्मानित होने की सूचना मिली. यह सूचना मेरे लिए किसी अनमोल खजाना से कम नहीं था. प्रभात खबर से सम्मान पाने के बाद मैं खुद को गौरवांन्वित महसू कर रहा हू.

राणा प्रताप नगर के सुनील कुमार
ने कहा कि मेरे लिए हर सम्मान से बड़ा यह सम्मान है. इस सम्मान के साथ जीवन की पहली कड़ी जुड़ी हुई है. इस यादगार को समाज के साथ शेयर करना चाहूंगा. ताकि आगे क्रम बना रहे.

तेलीडीह मोड़ के रिषभ ने कहा कि प्रभात खबर ने मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान दिया है. इस कार्यक्रम ने नयी पीढ़ी के बीच एक नयी परिपाटी की शुरुआत की है. इसका लाभ समाज के सभी तबके के विद्यार्थियों को मिल रहा है.

चास के अमन कुमार ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा मिला सम्मान आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. निश्चित रूप से मैं हर बार इस सम्मान का हकदार बनूं, इसके लिए लगातार मेहनत करता रहूंगा. खुद को साबित करूंगा.

Undefined
Prabhat khabar pratibha samman: बोकारो में सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी और उनके parents के चेहरे खिले 20
विद्यार्थियों के साथ-साथ कई लोग हो रहे सम्मानित

सेक्टर नौ के मोहित कुमार ने कहा कि प्रभात खबर से जब सम्मानित होने की सूचना मिली. मेरे घरवाले भी उत्साह से भर उठे थे. मैं सुबह से ही सम्मान समारोह वाले स्थल पर पहुंच गया था. मेरे लिए यह सम्मान अद्वितीय है.

सेक्टर चार के हर्षित कुमार ने कहा कि प्रभात खबर ने विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए ही प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत की है. यह समारोह विद्यार्थियों के साथ-साथ कई लोगों को सम्मानित कर रहा है.

सेक्टर छह के सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा सम्मान समारोह एक स्वस्थ परंपरा की देन है.  प्रभात खबर हमें आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करता है. हम इस सिलसिला को बनाये रखने में हर संभव योगदान करेंगे.

सेक्टर पांच के आवी कुमार ने कहा कि प्रभात खबर सम्मान समारोह का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है. सुनता और पढ़ता था. इस बार सम्मानित होने की बारी मेरी थी. यह सुनकर खुद को गौरवांन्वित महसूस कर रहा हूं.

बिजुलिया के देवाशीष कुमार ने कहा कि गांव में रहता हूं. उम्मीद नहीं थी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सम्मान भी मिलेगा. प्रभात खबर ने मुझे सम्मानित कर गौरव प्रदान किया है. सचमुच अखबर नहीं आंदोलन है.

धनडाबर के संदीप कुमार ने कहा कि खुद को इस लायक बनाया कि प्रभात खबर से मुझे सम्मान मिला. यह सम्मान मेरे एहसास से जुड़ा है. यह सम्मान मेरे-माता पिता के साथ परिवार के हर सदस्यों के सपनों को पूरा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें