प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 (Pratibha Samman Ceremony) में उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को बारी-बारी से सम्मानित किया. सम्मान पाकर बच्चे गदगद दिखे. बच्चों के साथ अभिभावक भी पहुंचे थे. बच्चों को सम्मानित होता देख अभिभावक गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.
उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं. प्रतिभा सम्मान की आवश्यकता इसलिए पड़ती है कि जिसने मेहनत किया है, उसे सम्मान दिया जाये. राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. छात्रों को कई लाभ दिया जा रहा है. अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें. आज के नौजवान नशे की लत से बर्बाद हो रहे हैं. अभिभावक ध्यान नहीं देंगे, तो बच्चे दिशाहीन हो जायेंगे.
सम्मान समारोह के दौरान हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. जैसे-जैसे विद्यार्थी सम्मान पा रहे थे, तालियां गूंज रही थी. बच्चों ने सम्मान पाकर कहा कि यह सम्मान आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीवानखाना मध्य विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उपायुक्त को प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ दीनबंधु, एसपी को रांची से आये दिलीप सिंह, जिप उपाध्यक्ष को रवि कुमार, एसडीपीओ धर्मेंद्र गुप्ता ने बुके देकर स्वागत किया.
प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न परीक्षा में उत्कृष्ट करने वाले बच्चों के साथ वैसे अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिनके बच्चे किसी कारण से समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये थे. ऐसे बच्चों के स्थान पर उनके माता-पिता या भाई को सम्मान दिया गया.
समारोह के दौरान सम्मानित होने आये बच्चे काफी उत्साहित दिखे. अपने रोल मॉडल डीसी, एसपी, एसडीपीओ को अपने बीच देख कर बच्चे गदगद थे. छात्र-छात्राओं के बीच अधिकारियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी गयी. कोई डीसी, तो कोई एसपी, तो कोई एसडीपीओ के साथ सेल्फी लेते दिखा.