Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुंदर पहाड़ों से घिरे बर्फ से ढके रेलवे स्टेशन की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपने फॉलोअर्स से इसके नाम का अनुमान लगाने को कहा है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में एक इशारा भी साझा किया. उन्होंने हिंट देते हुए लिखा, यह कहते है, “पृथ्वी पर स्वर्ग.” उम्मीद के मुताबिक रेल मंत्री के असामान्य लेकिन दिलचस्प शेयर ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जबकि कई लोग अपने अनुमानों को साझा करने के लिए कमेन्ट पर पहुंचे, कुछ ने यह भी कमेन्ट किया कि यह जगह कितना सुंदर है.
Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “इस स्टेशन का अंदाजा लगाओ!” उन्होंने अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय को भी टैग किया, जिससे एक और संकेत मिला कि स्टेशन भारत में स्थित है.
Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय मंत्री ने तस्वीरें कुछ घंटे पहले ट्विटर पर शेयर की हैं. तब से उन्हें 2.6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस शेयर को 12,600 से अधिक लाइक और प्रतिक्रियाओं और रीट्वीट की झड़ी लग गई है.
Ashwini Vaishnaw: लोगों ने कमेन्ट करते हुए अपने अपने अनुमान लगाए. कुछ ने पूछा, “क्या यह सूरत है?” वहीं, दूसरे ने अनुमान लगाया “जम्मू और कश्मीर.” पर्यावरणविद् और उद्यमी सिद्धार्थ बाकरिया ने लिखा, “जम्मू और कश्मीर में काजीगुंड रेलवे स्टेशन.”
There is Only one heaven on earth & that is our Kashmir 🇮🇳 Qazigund Railway station
— Harsh Chaturvedi BJP (@harshcha) January 18, 2023