कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वो वेंटिलेटर पर हैं. राजू को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. कॉमेडियन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना उनके चाहने वाले कर रहे हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच उनको लेकर अलग-अलग तरह की खबर चल रही है. हालांकि परिवार ने इसका खंडन किया है. लेकिन क्या आप उनका प्यार उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं.
राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है और उनकी लवस्टोरी बेहद खास है. दरअसल, राजू ने शिखा को पहली बार अपने भाई की शादी में देखा था. शिखा को देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था और तब उन्होंने शिखा से शादी करने को सोच लिया था. राजू को पता चला की शिखा उनकी भाभी के चाचा की बेटी है.
राजू श्रीवास्तव को पता चला कि शिखा इटावा में रहती है. इसके बाद उन्होंने शिखा का पटाने से पहले उनके भाई को पटाया. हर बार वो उनके भाईयों से मिलते, लेकिन शिखा से कुछ कह नहीं पाते. इस बीच वो साल 1982 में मुंबई आ गए अपनी किस्मत को अजमाने. वहां उन्होंने खूब मेहनत किया और अपना नाम बनाया.
बीच-बीच में राजू श्रीवास्तव, शिखा के घर खत भेजते रहते थे ये पता करने के लिए कि उसकी शादी तो कही और फिक्स तो नहीं हो गई. एक दिन राजू ने अपना रिश्ता उसके घर भिजवाया. जिसके बाद शिखा के भाई उनके मुंबई वाले घर को देखकर गए. उसके बाद दोनों की शादी तय हो गई.
बता दें कि राजू और शिखा की शादी साल 1993 में हुई. दोनों के दो बच्चे भी है, बेटे का नाम अंतरा श्रीवास्तव और बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है. राजू श्रीवास्तव 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद पहचान मिली. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदानी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.