Photos: राममय हुई रांची, रामनवमी में राजधानी के मेन रोड में ऐसा था नजारा
राम भक्तों का उत्साह उस वक्त और बढ़ गया जब राजधानी के मेन रोड में आयोजित रामनवमी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद शिरकत करने पहुंच गये. इस दौरान झारखंड के सीएम जय श्री राम के नारे भी लगाते दिखाई पड़े.
रांची: बुधवार को रांची पूरी तरह राममय हो गयी. महावीर पताके से सजी राजधानी की सड़कों पर जब राम धुन के साथ शोभायात्रा निकली तो सभी लोग उसकी भव्यता देख मंत्र मुग्ध हो गये. हर कोई राम की धुन में थिरकने को मजबूर हो गये. इस दौरान बच्चे बूढ़े सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऐसे नजारा पहली बार दिखा. राम भक्तों का उत्साह उस वक्त और बढ़ गया जब राजधानी के मेन रोड में आयोजित रामनवमी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद शिरकत करने पहुंच गये. इस दौरान झारखंड के सीएम जय श्री राम के नारे भी लगाते दिखाई पड़े. मंच पर उनके साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी मौजूद थीं.
इस रामनवमी की शोभायात्रा में खास तौर पर भगवान राम के अयोध्या में विराजमान होने के बाद की झलक साफ तौर पर देखने को मिली. श्री महावीर मंडल और तमाम संगठनों के द्वारा निकाली गई झांकी में भगवान राम के साथ माता सीता और लक्ष्मण देखने को मिले. इन झांकियों के आगे-आगे चलती भीड़ जय श्री राम के उद्घोष लगा रहे थे. सभी के हाथों में महावीर झंडे थे.
Also Read: रामनवमी : राजधानी रांची में हर्षों-उल्लास का माहौल, लोगों में दिख रहा है भारी उत्साह
वहीं, कुछ युवक अपने हाथों में तलवार और लाठी से अपना करतब दिखा रहे थे. वहां पर मौजूद भीड़ भी इन करतब का आनंद लेते दिखाई पड़ी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. प्रशासनिक खेमा भी बेहद मुस्तैद नजर आया.
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर खुद ही राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. रांची के मेन रोड पर लगे तमाम संगठनों के मंच पर सीएम चंपाई सोरेन के अलावे रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, जेएमएम के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, सुबोधकांत सहाय भी मौजूद रहे.