PHOTOS: सरहुल के रंग में रंगी रांची, पारंपरिक वेशभूषे में लोकसभा पहुंचे सांसद संजय सेठ
रांची : झारखंड की राजधानी रांची शुक्रवार को सरहुल के रंग में रंगी दिखी. एक तरफ जहां सांसद संजय सेठ लोकसभा में झारखंड के पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे, वहीं अलबर्ट एक्का चौक का नजारा बदला-बदला सा था. सरहुल का उल्लास देखते ही बन रहा था.
रांची के अलबर्ट एक्का चौक का नजारा शुक्रवार को बदला-बदला सा था. सरहुल का उल्लास देखते ही बन रहा था. लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. शोभायात्रा के दौरान 1932 खतियान व सरना धर्म कोड की मांगें भी की गयीं.
रांची के सांसद संजय सेठ सरहुल पर्व के अवसर पर झारखंड के पारंपरिक वेशभूषा में लोकसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संसद भवन में कई सांसदों से मुलाकात की और उन्हें सरहुल की विशेषता बताते हुए शुभकामनाएं दीं. सांसद श्री सेठ ने अपने क्षेत्र रांची के लोगों को भी सरहुल की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के सत्र को लेकर वे अपने क्षेत्र में नहीं है और यहां की सरहुल पर्व पर मनाया जाने वाला उत्सव और सेवा कार्य उन्हें बहुत याद आ रहा है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अखड़ा में पूरे विधि-विधान से सरहुल पूजा का आयोजन किया गया. सरहुल पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टीआरएल विभाग के द्वारा किया गया. डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास ने वर्तमान संदर्भ में पर्यावरण संकट का उल्लेख करते हुए सरहुल पर्व की प्राकृतिक महत्ता के विषय पर चर्चा की. पूर्व कुलपति और मानवशास्त्री डॉ सत्यनारायण मुंडा ने सरहुल पर्व की महत्ता को बताते हुए जनजातीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की. पीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीआरएल विभाग के समन्वयक प्रोफेसर रामदास उरांव ने सरहुल पर्व पर अपने विचार रखे. मौके वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्रा, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, साहित्यकार महादेव टोप्पो, सोमा सिंह मुंडा और खोरठा भाषा के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार थे. मंच संचालन डॉ डुमिनी मुर्मू और डॉ जयकिशोर मंगल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीपी महतो ने किया.
प्रकृति पर्व सरहुल के शुभ अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक के समीप सेवा शिविर लगाया गया. इसमें सरहुल शोभायात्रा में शामिल सभी सरना भाई-बहनों के बीच पानी और चना का वितरण किया गया एवं सभी अखाड़ा के पहानों को पुष्पमाला, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो मंडल के अध्यक्ष कुणाल अजमानी के नेतृत्व में दे कर सबको सम्मानित किया गया. मंडल के संयोजक डॉ दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष शम्भु प्रसाद, राजेस्वर राजन, अनिल केसरी, ललित चौधरी, विक्रांत विश्वकर्मा, नवजोत अलंग, बादल सिंह, रोहित शारदा, अमित गुप्ता, प्रदीप जैन, अशोक ठाकुर, बिपिन बर्मन, अंकित सरकार, राहुल सोनी, अंशुल कुमार, कुमार सौरभ, उमेश प्रसाद , अमन कुमार आदि लोग मुख्यरूप से शामिल रहे.
रांची में सरहुल पर्व पर शोभायात्रा निकाली गयी. बांधगाड़ी सरना समिति द्वारा ये शोभायात्रा निकाली गयी.