14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल

Ranchi Violence : शुक्रवार को हुई हिंसा और उसको नियंत्रित करने के लिए की गयी पुलिस कार्रवाई में घायल दो लोगों की देर रात्रि मृत्यु हो गयी जिनके शव के अंत्य परीक्षण कर उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है. तस्‍वीरोंं में देखें झारखंड का ताजा हाल

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 9

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा एवं निष्कासित नेता नवीन जिंदल की पैगंबर के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले में रांची में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद रविवार को व्याप्त तनाव और निषेधाज्ञा के बीच इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 10

तनाव के मद्देनजर रांची और आसपास के इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस की तैनाती यथावत है. झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवं महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए वी होमकर ने बताया कि राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है तथा पिछले चौबीस घंटों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है जिसे देखते हुए आज तड़के पांच बजे से राजधानी रांची में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 11

ए वी होमकर ने बताया कि रांची के कई संवेदनशील इलाकों में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है जिसे ध्यान में रखते हुए रांची के बारह थाना क्षेत्रों में शनिवार को लागू निषेधाज्ञा आज भी जारी है. उन्होंने कहा कि रांची के पड़ोसी रामगढ़ जिले में कल लागू की गयी निषेधाज्ञा भी सावधानी के तौर पर आज भी जारी है.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 12

ए वी होमकर ने बताया कि रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा किये गये पथराव, तोड़फोड़ और हिंसा के सिलसिले में कार्रवाई में तेजी लाते हुए पुलिस ने पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें से दो दर्जन नामजद हैं.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 13

ए वी होमकर ने बताया कि पूछताछ के लिए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है, इसके अलावा शनिवार को हिरासत में लिये गये आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. होमकर ने बताया कि उपद्रवियों की हिंसा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गयी पुलिस की कार्रवाई में 11 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन लोग शुक्रवार को रांची में घायल हो गये थे. इनमें से शुक्रवार देर रात्रि दो लोगों की मौत हो गयी थी जिससे पूरे शहर में तनाव व्याप्त हो गया था जिसके चलते रांची में शनिवार को 12 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी, जबकि पूरे रांची जिले में शुक्रवार शाम ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 14

शुक्रवार को हुई हिंसा और उसको नियंत्रित करने के लिए की गयी पुलिस कार्रवाई में घायल दो लोगों की देर रात्रि मृत्यु हो गयी जिनके शव के अंत्य परीक्षण कर उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से त्वरित कार्रवाई बल एवं अर्द्धसैनिक बलों का मेन रोड और आसपास की गलियों में फ्लैग मार्च दोबारा निकाला जा रहा है.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 15

इस बीच रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि शहर के सभी 12 थाना क्षेत्रों में आज भी निषेधाज्ञा बढ़ा दी गयी है और उन्होंने सभी से अपील की है कि वह अनावश्यक अपने घर से बाहर नहीं निकलें और शांति बनाये रखें.

Undefined
Ranchi violence : रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, तस्‍वीरों में देखें ताजा हाल 16

ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को प्रशासन ने रांची के मेन रोड और उसके दोनों तरफ पांच सौ मीटर तक निषेधाज्ञा लागू कर पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर रोक लगा दी गयी है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच टीम हिंसा की जांच कर रही है और क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं अन्य वीडियो को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान की जा रही है ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके. इससे पहले झारखंड सरकार की ओर से शनिवार को गठित समिति ने हिंसा की घटना की जांच शुरू कर दी है. समिति को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें