टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच की अपनी आपबीती शेयर की है. हाल ही में, अभिनेत्री ने इस बारे में खुलासा किया और खुलासा किया कि कैसे एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने उनका ‘बेइज्जती’ की थी जब वह सिर्फ 14 साल की थीं. रतन ने यह नहीं बताया कि वह आदमी कौन था, लेकिन उन्होंने साझा किया कि उस शख्स ने उन्हें अपना लुक बदलने के लिए कहा था और यहां तक कि इसके लिए 2.5 लाख रुपये की पेशकश भी की थी.
![रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा, बोलीं- उस 60 साल के आदमी ने... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/13ef4883-3889-4e48-a807-b17e87726b9a/ratan_rajputh_2.jpg)
जी न्यूज इंडिया से खास बातचीत में रतन राजपूत ने कहा, “आज से 14 साल पहले की बात है. मैं नयी-नयी मुंबई आई थी. एक 60-65 वर्षीय आदमी था. उसने मेरा अपमान किया. उसने कहा था,’ अपने बालों को देखो, अपनी स्किन देखो, कैसे कपड़े पहने हैं. आपको अपना पूरा लुक बदलना होगा. आपको पूरे मेक-ओवर की जरूरत है, यह सब करने में लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. लेकिन मैं आप पर पैसा क्यों खर्च करूं? अगर आप चाहती हैं कि मैं आप पर पैसा खर्च करूं, तो आपको मुझे अपना गॉडफादर बनाना होगा. आपको मेरा दोस्त बनना होगा.”
![रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा, बोलीं- उस 60 साल के आदमी ने... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/cadd1f2a-2e0a-4414-93e1-626f2a74584e/ratan_rajputh_3.jpg)
उन्होंने आगे कहा, “ऐसी बातें सुनकर मैं हैरान हो गई. मैंने उससे कहा कि तुम मेरे पिता की उम्र के होगे, मैं आपसे दोस्ती कैसे कर सकती हूं? मैं आपका सम्मान करती हूं. आप जैसा तुम कहोगे मैं वैसा ही करूंगी. उसके बाद वह आदमी मुझसे नाराज हो गया. वह कहने लगा कि फ्री में कुछ नहीं करूंगा, यहां तो दोस्ती ही होती है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना है तो ये सब ड्रामा बंद कर दीजिए. थोड़ा स्मार्ट बनो.”
![रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा, बोलीं- उस 60 साल के आदमी ने... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c95c100f-2629-4143-b410-dc95d35b7ecd/ratan_rajputh_4.jpg)
इसके बाद एक्ट्रेस ने चौंकानेवाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ” मेरी बात सुनकर उसने गुस्से से कहा कि ‘सुनो. अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती तो मैं भी उसे भी सोने के लिए कहता…मैं जितनी जल्दी हो सके वहां से चली गयी. उस आदमी ने मेरा कुछ नहीं किया, लेकिन उसकी बातों का बहुत बुरा असर हुआ. मैं एक महीने तक किसी से नहीं मिली.” इस घटना के बाद उन्होंने फिल्मों के कोशिश नहीं की.
![रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा, बोलीं- उस 60 साल के आदमी ने... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ea1c4d3a-276b-4e26-aa90-fb5819a0bee2/ratan_rajputh_5.jpg)
रतन राजपूत कहती हैं कि आज भी वो घटना जब भी याद आती है मैं गुस्से से भर जाती हूं. मुझे समझ नहीं आता कि उस समय मैंने उसे कुछ कहा क्यों नहीं. वो कहती हैं कि, कितना घिनौना शख्स था. मन करता है आज भी, जाऊं वहां और उसे जूता खोलकर मारूं.‘