Reliance Jio 5G Launch Details: रिलायंस ने AGM मीट के दौरान 5G सर्विसेज को लॉन्च कर दिया है. उम्मीद है इस सर्विस को कंपनी दिवाली तक शुरू कर देगी. चलिए, देश में 5G लॉन्च से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.
5G किन शहरों में पहले होगी लॉन्च: 5G सर्विस देश के कई मुख्य शहरों में लॉन्च की जाएगी. इन शहरों में Delhi, Mumbai, Kolkata और Chennai शामिल है. बाकी सभ शहरों को भी जल्द 5G सपोर्ट मिलने शुरू हो जाएंगे.
देश की बाकी शहरों को कब मिलेगी सर्विस: रिलायंस ने दिसंबर 2023 तक देश के बाकी सभी शहरों के लिए 5G सर्विस को पेश करने की बात कही है.
देश में 5G की कीमत कितनी होगी: रिलायंस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उसकी 5G सेवाओं की कीमत कैसी होगी. लेकिन, यह संभावना है कि 5G को शुरू में कंपनी के उच्च-मूल्य वाले प्लान पर ग्राहकों को प्रीमियम के रूप में पेश किया जाएगा.
Reliance Jio 5G Smartphone: रिलायंस ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए कोई समय तय नहीं किया है. कंपनी ने कहा कि उसने अल्ट्रा-किफायती 5G स्मार्टफोन विकसित करने के लिए Google के साथ पार्टनरशिप की है. इसका मतलब है कि रिलायंस द्वारा लॉन्च किए जाने वाले 5G स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.