Reliance Jio 5G: रिलायंस जियो (Jio) ने शुक्रवार को चार और शहरों में अपनी हाईस्पीड 5G इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर दी. जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क सबसे हाल में पहुंचा है, उनमें ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी के नाम शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना में 5G सर्विस शुरू करनेवाली वह इकलौती ऑपरेटर है. कुल मिलाकर रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेवटर्क से अब देश के 72 शहर कनेक्ट हो गए हैं.
रिलायंस जियो ट्रू 5जी नेटवर्क दिल्ली एनसीआर में तो पहले ही लॉन्च हो गया है. इसके अलावा वाराणसी, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विजयवाड़ा, गुंटूर, डेराबस्सी, भोपाल, इंदौर, लखनऊ जैसे शहरों में भी यह सेवा शुरू हो गई है. रिलायंस जियो का कहना है कि उन्होंने अब तक देश के 72 शहरों में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. इन शहरों की सूची रिलायंस जियो की वेबसाइट या ऐप पर देखी जा सकती है.
रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवा किन लोगों को मिल सकती है? इस बारे में कंपनी का कहना है कि जिन शहरों में जियो की 5जी सेवा लॉन्च हो गई है, वहां अभी जियो के सिम का इस्तेमाल करनेवालों को यह सर्विस मिल सकती है. जियो के यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा. इन शहरों के जियो यूजर्स को 6 जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
जियो 5जी सर्विस देश के बाकी शहरों में कब तक लॉन्च होगी? इस बारे में रिलायंस जियो ने कहा है कि इस साल के अंत तक यह सेवा देशभर में शुरू हो जाएगी. जियो की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि कंपनी की योजना दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च करने की है.
रिलायंस जियो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पंजाब में जियो यूजर्स का पसंदीदा ऑपरेटर और टेक्नोलॉजी ब्रांड है. जियो ट्रू 5जी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विनिर्माण, एसएमई, पर्यटन, गेमिंग, ऑटोमेशन और आईटी के क्षेत्रों में राज्य के लोगों के लिए विकास के नये अवसरों का सृजन करेगा.