World Cup 2023: रोहित शर्मा ने कप्तानी में लगाया ‘अनोखा शतक’, भारत ने 100 रन से जीतकर मनाया जश्न

रोहित शर्मा जीत प्रतिशत के आधार पर सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 74.4 है.

By ArbindKumar Mishra | October 29, 2023 11:06 PM
undefined
World cup 2023: रोहित शर्मा ने कप्तानी में लगाया 'अनोखा शतक', भारत ने 100 रन से जीतकर मनाया जश्न 6

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 6 मैच जीतकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पक्की कर ली है. रोहित शर्मा रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में एक अनोखा शतक अपने नाम कर लिया है. दरअसल बतौर कप्तान उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था. बड़ी बात तो ये है कि रोहित शर्मा ने कप्तानी में 100वां मैच खेला तो, टीम ने 100 रन से इंग्लैंड को हराकर इसका जश्न मनाया.

World cup 2023: रोहित शर्मा ने कप्तानी में लगाया 'अनोखा शतक', भारत ने 100 रन से जीतकर मनाया जश्न 7

जीत प्रतिशत में रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान

रोहित शर्मा जीत प्रतिशत के आधार पर सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 74.4 है. जबकि रिकी पोंटिंग 70.5 के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

रोहित शर्मा- 74.4 प्रतिशत

रिकी पोंटिंग – 70.5 प्रतिशत

असगर अफगान – 69.6 प्रतिशत

हैंसी क्रोनिए – 67 प्रतिशत

स्टीव वॉ – 66.6 प्रतिशत

World cup 2023: रोहित शर्मा ने कप्तानी में लगाया 'अनोखा शतक', भारत ने 100 रन से जीतकर मनाया जश्न 8

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक मैच में कप्तानी करके का रिकॉर्ड धोनी के नाम

अंतरराष्ट्रीय क्रकेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे अधिक मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है. उन्होंने 332 मैचों में भारत की कप्तानी की. जिसमें उन्होंने 178 मैच जीतए और 120 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उनका जीत का प्रतिशत 53.61 है. दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. जिसमें रिकॉर्ड 220 में टीम को जीत दिलाया और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया केवल 77 मैच हारी.

World cup 2023: रोहित शर्मा ने कप्तानी में लगाया 'अनोखा शतक', भारत ने 100 रन से जीतकर मनाया जश्न 9

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 मैच में इंग्लैंड को 100 रन से हराया

कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को यहां इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. रोहित शर्मा के 87 रन की पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर बनाया. फिर बुमराह के तीन और मोहम्मद शमी के 4 विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट कर दिया.

Next Article

Exit mobile version