आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट से नाराज अभ्यर्थियों ने गया जंक्शन पर जमकर बवाल काटा. रेलवे ट्रैक पर उतरे नाराज छात्रों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. छात्रों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया.
गया जंक्शन पर अभ्यर्थियों ने ट्रेनों को अपना निशाना बनाया. गुस्साए छात्रों ने दो ट्रेनों व 3 इंजन में आग लगा दी. इस प्रदर्शन में रेलवे की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. वहीं करीब 3 घंटे पुलिस व छात्रों के बीच पथराव हुआ.
गया जंक्शन पर ट्रेन की खाली रेक को भी निशाना बनाया गया. जो रेक खाली रखी गयी थी उनकी बोगियों में आग लगा दी गयी. करीब 20 बोगियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए.
गया में RRB-NTPC अभ्यर्थियों ने मालगाड़ी के एक इंजन को आग के हवाले कर दिया. वहीं एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में भी आग लगा दी. पुलिस ने उग्र अभ्यर्थियों को खदेड़ा है.
उग्र अभ्यर्थियों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा. गया एसएसपी के अनुसार, अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार से अधिक है जो हंगामा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है उनपर आगे कार्रवाई की जाएगी.
गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि अभी पुलिस की कई टुकड़ियां अलग-अलग कार्रवाई कर रही है. गुस्साए अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है.
गया में अभ्यर्थी उग्र हुए तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. भीड़ को तितर-बितर करने करीब 20 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे गये.