RRB-NTPC Result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे PHOTO

RRB-NTPC Result से नाराज छात्रों का प्रदर्शन आज बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है. अभ्यर्थियों ने गया जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. पुलिस व अभ्यर्थियों के बीच पथराव भी हुआ. भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले दागे गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 2:20 PM
undefined
Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 8

आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट से नाराज अभ्यर्थियों ने गया जंक्शन पर जमकर बवाल काटा. रेलवे ट्रैक पर उतरे नाराज छात्रों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. छात्रों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया.

Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 9

गया जंक्शन पर अभ्यर्थियों ने ट्रेनों को अपना निशाना बनाया. गुस्साए छात्रों ने दो ट्रेनों व 3 इंजन में आग लगा दी. इस प्रदर्शन में रेलवे की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. वहीं करीब 3 घंटे पुलिस व छात्रों के बीच पथराव हुआ.

Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 10

गया जंक्शन पर ट्रेन की खाली रेक को भी निशाना बनाया गया. जो रेक खाली रखी गयी थी उनकी बोगियों में आग लगा दी गयी. करीब 20 बोगियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गए.

Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 11

गया में RRB-NTPC अभ्यर्थियों ने मालगाड़ी के एक इंजन को आग के हवाले कर दिया. वहीं एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में भी आग लगा दी. पुलिस ने उग्र अभ्यर्थियों को खदेड़ा है.

Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 12

उग्र अभ्यर्थियों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा. गया एसएसपी के अनुसार, अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार से अधिक है जो हंगामा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है उनपर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 13

गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि अभी पुलिस की कई टुकड़ियां अलग-अलग कार्रवाई कर रही है. गुस्साए अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है.

Rrb-ntpc result: गया जंक्शन पर छात्रों ने ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देंखे photo 14

गया में अभ्यर्थी उग्र हुए तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. भीड़ को तितर-बितर करने करीब 20 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे गये.

Next Article

Exit mobile version