14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

कोडरमा, विकास-सैनिक स्कूल तिलैया का 60वां स्थापना दिवस सह हीरक जयंती समारोह शनिवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विद्यालय के सर्वोच्च पावन स्थल अमर तिलैयन पर पुष्प-चक्र चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इनका स्वागत सैन्य-छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया.

Undefined
Photos:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 6

कर्नल गैडियॉक स्टेडियम में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए. इस दौरान अपने संबाोधन में राज्यपाल राधाकृष्णन ने सैनिक स्कूल तिलैया के राष्ट्र के प्रति योगदान को अद्वितीय बताया़ राज्यपाल ने अपने संबोधन में सबको जोहार बोलते हुए कहा कि इस विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को नमन है. आप सैन्य-छात्रों की शिक्षा और अनुशासन देखकर गर्व हो रहा है. यहां के छात्र बड़ी संख्या में भारतीय सेना के उच्च पदों पर आसीन हैं तो वहीं असंख्य छात्र जीवन के कई जीवंत आयामों को दीप्तिमान कर रहे हैं. इस महान संस्थान के सभी सदस्यों को हीरक-जयंती की ढेर सारी बधाई. राज्यपाल ने कहा कि इस विद्यालय में चरित्र निर्माण व अनुशासन का जो रूप दिखता है वह कहीं और कम देखने को मिलता है. मुझे खुशी है कि इस विद्यालय से पढ़े पूर्ववर्ती छात्र बड़े पदों पर हैं, वैसे कोई भी मुकाम या सफलता बिना मेहनत व काम के नहीं मिलती. राज्यपाल ने कहा कि यह जरूरी है कि हम अपने जीवन में क्या कर रहे हैं. सिर्फ खुद के बारे में सोच रहे हैं या फिर दूसरों यानी समाज की सुरक्षा कर रहे हैं. जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है.

Undefined
Photos:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 7

विद्यालय के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने राज्यपाल को सम्मानित किया. विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. प्राचार्य ने स्वागत भाषण में पिछले साठ वर्षों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारे कैडेट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के साथ-साथ देश के सभी क्षेत्रों में स्तम्भ बनकर खड़े हैं. हम अपनी प्रतिभा और क्षमता का संपूर्ण इस मातृ भूमि को अर्पित करते रहेंगे. समारोह में भारतीय सेना बैंड टीम के हर्ष व मोद के अद्भुत मिश्रित धुन पर सभी उत्साहित दिखे. राज्यपाल ने सैन्य दल का निरीक्षण किया़ मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी-पदाधिकारी, सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक कर्मी व अन्य मौजूद थे़ समारोह के दौरान भारतीय सेना एडवेंचर विंग के पैरा मोटर टूप व माइक्रो लाइट हेलीकॉप्टर रूप के अदम्य वीर सैनिकों ने राष्ट्र-ध्वज” और सैनिक स्कूल हीरक जयंती ध्वज लहराते हुए अद्भुत उड़ान भरा. भारतीय सशस्त्र सेना के आधुनिक ड्रोन-तकनीकी का उत्तम प्रदर्शन किया. इस दौरान ऐतिहासिक भीड़ के बीच अग्रे सरत सर्वदा का जय घोष गूंजता रहा. इस पल को बड़ी संख्या में लोग अपने कैमरों में कैद करते नजर आए.

Undefined
Photos:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 8

राज्यपाल राधाकृष्णन ने मौके पर सैनिक स्कूल तिलैया के हीरक जयंती वर्ष डाक-टिकट का विमोचन किया. पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक को सम्मानित भी किया. राज्यपाल ने विद्यालय की पत्रिका का भी विमोचन करते हुए अमर तिलैयन सपूतों की वीरांगना सहचरियों को उनके त्याग के लिए वीर नारी सम्मान से सम्मानित किया. समारोह के द्वितीय सत्र के दौरान कैप्टन मनोज ऑडिटोरियम में विशेष एसेंबली का आयोजन किया गया. इस समारोह में आरएन लाल वरिष्ठ अध्यापक, लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा, पुलिस मेडल से सम्मानित एनके अंबेडकर डीजी बिहार सशस्त्र पुलिस बल, ब्रिगेडियर वीके भट्ट पूर्व प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) महेश कांडपाल (पूर्व प्राचार्य), ग्रुप कैप्टन एस. जैकब निरीक्षण अधिकारी (सैनिक स्कूल सोसायटी व पूर्व प्राचार्य) ने दीप प्रज्जवलित किया़ साथ ही संस्थापक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल एलईजी स्मिथ को पुष्पांजलि अर्पित की व केक काट कर सबको बधाई दी. इस दौरान कर्नल आरके सिंह भी उपस्थित थे.

Undefined
Photos:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 9

समारोह में उत्तम प्रदर्शन के लिए सैन्य छात्रों को मेजर अमिताभ राज अकादमिक ट्रॉफी, बास्केटबाल ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.गत वर्ष अकादमिक व समग्र रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विक्रम गृह को कॉक हाउस ट्रॉफी प्रदान की गई. अन्य कई पुरस्कार वितरित किए गए. प्राचार्य ने पुलिस मेडल से सम्मानित एनके अंबेडकर डीजी बिहार सशस्त्र पुलिस बल को विद्यालय स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. पूर्व छात्रों ने अमर तिलैयन सपूतों के साथ बिताए गए भावुक पल को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा एवं नम आंखों से श्रद्धांजलि दी़ मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा ने सभी अतिथियों, आयोजक-मंडल व सैन्य-छात्रों को धन्यवाद दिया़ कार्यक्रम का संयोजन सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक ने किया़ देर शाम तक सांस्कृतिक व खेलकूद आदि जारी था.

Undefined
Photos:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 10

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को शामिल होना था, पर अपरिहार्य कारणों से वह शामिल नहीं हो सकी़ राज्यपाल ने मंत्री के यहां नहीं पहुंच पाने की जानकारी मंच से दी. सैनिक स्कूल में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी़ राज्यपाल सड़क मार्ग से रांची से यहां पहुंचे़ ऐसे में तिलैया डैम आने वाले मार्ग से लेकर अन्य जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था़ वहीं आयोजन स्थल से लेकर अन्य जगहों पर भी पुलिस बल की तैनाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें