![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/527974f8-3234-4dcd-b9e4-f9f25550ade0/09111_pti11_08_2023_000136b.jpg)
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब होने के बीच एयर प्यूरीफायर की बिक्री अचानक बढ़ गई है.
![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/272af0bf-3638-4dec-8206-94c8ce410498/02111_pti11_02_2023_000106a.jpg)
विनिर्माताओं ने कहा कि उन्हें नयी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ ही मुंबई और देश के कुछ पूर्वी हिस्सों से पूछताछ मिल रही है. गौरतलब है कि इन इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी नीचे चला गया है.
![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/dd3386d3-88ad-41eb-98c2-f4b9b26f9817/02111_pti11_02_2023_000017a.jpg)
फिलिप्स, केंट आरओ, श्याओमी, डाइकिन और हैवेल्स जैसी कंपनियों को आने वाले दिनों में मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9513bf73-7fca-4a7b-9a08-08b219c46289/04111_pti11_04_2023_000063b.jpg)
घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में एयर प्यूरीफायर एक अपेक्षाकृत नया, छोटा और विशिष्ट खंड है, जिसकी मांग दिवाली के बाद बढ़ जाती है.
![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1120c60b-321d-43d6-bd08-9888195e33e6/06111_pti11_06_2023_000021b.jpg)
केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) महेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में मांग में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उम्मीद है कि लोग प्रदूषित हवा से निपटने के लिए इन उपकरणों को खरीदेंगे.
![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/05ba7fb8-bf12-423d-bbf8-6437c460cea0/02111_pti11_02_2023_000036a.jpg)
श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा कि इस सप्ताह एयर प्यूरीफायर की बिक्री में दस गुना वृद्धि हुई है.
![दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की बिक्री 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d4eaaa5a-56f4-4048-9cf5-1964de9ad95f/02111_pti11_02_2023_000016b.jpg)
डाइकिन इंडिया के सीएमडी के जे जावा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी से आगे निकल गई है, जिससे यह मनुष्यों के लिए असुरक्षित हो गई है.