सैम बहादुर में विक्की कौशल युद्ध नायक सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे. फातिमा सना शेख दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी, जबकि सान्या मल्होत्रा सैम की पत्नी सिल्लू के रोल में है.
अपनी नाटकीय रिलीज के बाद सैम बहादुर को ओटीटी जी5 पर उपलब्ध होगी, ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
सैम बहादुर मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित है. ओटीटीप्ले के मुताबिक, फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया है.
टेलीचक्कर के अनुसार, विक्की कौशल को सैम बहादुर में उनकी भूमिका के लिए 10 करोड़ का भुगतान किया गया था. जबकि फातिमा सना शेख को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है.
सैम बहादुर और एनिमल की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर 1 दिसंबर को होगी. दोनों फिल्मों का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. एनिमल में जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर हैं.
सैम बहादुर और एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज दिख रहा है. दोनों फिल्मों को लेकर लगातार अपडेट्स शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि एंडवास बुकिंग में एनिमल, विक्की की फिल्म से आगे है.
पीटीआई संग एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, “सैम बहादुर’ बहुत से लोगों तक पहुंचेगा. यह बहुत से लोगों को प्रभावित करेगा और प्रेरित करेगा. एक पूरी पीढ़ी उनके बारे में नहीं जानती, मैं उनके बारे में नहीं जानती थी. फिल्मों के माध्यम से आप वास्तविक जीवन के नायकों की खोज करते हैं.”
बुधवार को सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी कास्ट, कैटरीना कैफ, अनुभवी अभिनेत्री रेखा, अनन्या पांडे, विद्या बालन, राधिका मदान, निम्रत कौर, शहनाज गिल शामिल हुई.
सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
फिल्मों के अलावा विक्की कौशल अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते है. दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं.
Also Read: Animal Vs Sam Bahadur: विक्की कौशल की सैम बहादुर को रणबीर कपूर की एनिमल ने छोड़ा पीछा, जानें एडवांस बुकिंग