PHOTOS: सावन की छठी सोमवारी को बाल मंडली ने की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, झूमे श्रद्धालु
रांची-सावन मास की छठी सोमवारी को रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास रांची शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5 बजे पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी-देवताओं की ईश्वर स्वरूप बाल मंडली ने संध्या महाआरती की. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
बाल मंडली ने पहाड़ी बाबा की भव्य संध्या महाआरती की. महाआरती के बाद बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया. उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. धुनों से की गयी संध्या महाआरती में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे. अगली सोमवारी को अगरबत्ती से भव्य संध्या महाआरती की जाएगी.
बाबा भोलेनाथ के गीतों पर सभी भक्तगण झूम कर पहाड़ी बाबा को नमन करते हुए बाबा से प्रार्थना की कि पूरे भारत में सुख, शांति और समृद्धि हो.
संध्या महाआरती में विशेष रूप से भारतेंदु कुमार, नन्द किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल कुमार सिन्हा, विनय सिंह, सुनील यादव, सचिन कुमार, शेरू सिंह, पंकज कुमार सिंह, बंटी सिंह, इंद्रजीत, अमित सिंह चंदेल, दिलीप सिंह, दीपक, कैलाश, अरविंद कुमार सिंह, विक्की कुमार, प्रबुद्ध कुमार सिंह, शुभम चौधरी, बबन सिंह, रॉनित साहू, आदित्य मंडल का योगदान रहा.
महिलाओं में संजना शर्मा, सुमन सिंह, सिम्मी गोस्वामी, मीरा सिंह, नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, गोपा मुखर्जी, रोमा सरकार, अमृता शर्मा, सुमन सिंह, रंजीता पांडे, मीरा सिंह, नीलू सिंह, मौसमी सिंह, मीना सिंह, सुधा नायक, बबीता सिंह, नीभा सिंह, नमिता दत्ता, सुप्रिया सिंह, प्रिया सिंह, सावित्री सिंह का योगदान रहा.
बाल मंडली में अदीजा मुखर्जी, परी कुमारी, छवि सिंह, आरव कुमार साव, वंशिका कुमारी, समृद्ध केडिया, श्रेयस केडिया, हर्षिका कुमारी समेत अन्य शामिल थे. अगली सोमवारी को अगरबत्ती से भव्य संध्या महाआरती की जाएगी.