PHOTOS: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.. खरसावां के आकर्षणी माता के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
मकर संक्रांति पर खरसावां के आकर्षणी पीठ पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय जनजाती मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सोय, लक्ष्मण टुडू समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां स्थित शक्ति पीठ आकर्षणी माता के दरबार में रविवार को आखान यात्रा नामक धामिर्क अनुष्ठान का आयोजन किया गया. आखान यात्रा के दौरान आकर्षणी माता के पीठ पर आस्था का शैलाव उमड़ पड़ा. ठंड के बावजूद अहले सुबह से देर शाम तक माता के शक्ति पीठ पर पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खरसावां के चिलकु स्थित रमणीक पहाड़ी के करीब 320 फीट ऊंची चोटी पर स्थित माता आकर्षणी के पीठ में हजारो श्रद्धालुओं ने खाली पांव पहुंच कर पूजा अर्चना की. कोल्हान के तीनों जिला के साथ साथ पड़ोशी राज्य ओडिशा व बंगाल से भी श्रद्धालु यहां माता के दरबार पर पूजा करने के लिये पहुंचे थे.
जनजाती मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने भी आकर्षणी पीठ पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि मां आकर्षणी की कृपा हम सबों पर बना रहे. खरसावां के साथ साथ राज्य व देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़े. यहीं माता से मन्नत मांगा है. उन्होंने भारत सरकार की ओर से क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आकर्षणी पीठ के विकास के लिये उन्होंने पूर्व में भी कई कार्य किये है. आगे भी यह यहां के विकास के लिये कार्य करेंगे.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पूरे परिवार के साथ आकर्षणी माता के पीठ पर पहुंच कर पूजा अर्चना की. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आकर्षणी पीठ के पर्यटकीय विकास के लिये वे लगातार प्रयासरत है. राज्य सरकार के पास इसके लिये प्रस्ताव भी रखा गया है. उन्होंने आकर्षणी क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आगे भी निजी व सरकारी स्तर पर इसके विकास के लिये निरंतर प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विधायक फंड के साथ साथ पर्यटन विभाग से प्राप्त राशि से आकर्षणी में विकास के कई कार्य हुए है. पूर्व में विधायक फंड से विवाह मंडप, शैचाालय, स्नानागार आदि बनाये गये थे. विधायक फंड से जल्द ही प्रवेश द्वार बन कर तैयार हो जायेगा.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को आकर्षणी पीठ जके प्रवेश द्वार पर मुख्य गेट का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक विकास फंड की राशि से करीब 12.85 लाख की लागत से यहां भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि अगले दो से तीन माह में आकर्षणी पीठ का प्रवेश द्वार बन कर तैयार हो जायेगी. इससे आकर्षणी क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी. गागराई ने कहा कि कहा कि आने वाले दिनों में आकर्षणी क्षेत्र के लिये ओर भी कई योजनायें ली जायेगी. मौके पर मुख्य रुप से जिप सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया सविता मुंडारी, अरुण जामुदा, मृत्यंजय सिंहदेव, नायडू गोप, अमर सिंह हांसदा, अजय सामड, अनुप सिंहदेव, धनु मुखी, भवेश मिश्रा, रामजी सिंहदेव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
आकर्षिणी माता के पीठ पर आयोजित आखान यात्र में कई संस्थान ने शिविर लगा कर लोगों की सहायता की. आदर्श युवा समिति, जगन्नाथपुर की ओर से सहायता शिविर माता के दर्शन को पहुंचने वाले भक्तों के बीच निशुल्क चना, गुड़, पानी का वितरण किया गया. साथ ही आकर्षणी पहाड़ चढ़ने के दौरान चोट लगने पर महतो क्लीनीक की ओर से चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया गया. इसके अलावे निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति, आकर्षिणी पूजा समिति एवं मेला संचायन समिति, युवा जागृति क्लब रेंगोगोडा की ओर से शिविर लगा कर लोगों की सहायता की.