Navratri Ke Upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम

Navratri 2023 Upay: 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के नौ दिन होता है विशिष्ट. ऐसा माना जाता है कि नौ रंग देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों या अभिव्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती हैं.

By Contributor | October 11, 2023 5:14 PM
undefined
Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 13

इस साल शरद नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और नवरात्रि का हर एक दिन एक विशिष्ट रंग से जुड़ा होता है. ऐसा माना जाता है कि ये रंग देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों या अभिव्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. नव दिनों का यह नवरात्रि (Navratri) पूरे भारत में सबसे अधिक मनाया जाने वाला त्योहार है. इस त्योहार में नव दिनों में माता के नव अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती हैं और इस नव दिनों का एक अलग महत्व होता है. ऐसे में भक्तजन अलग-अलग दिन अलग-अलग रंगो का वस्त्र पहनते हैं और हरएक रंग की अपनी एक अलग पहचान हेती है.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 14

नवरात्रि 2023 दिन 1, रविवार (15 अक्टूबर) – घटस्थापना/प्रतिपदा, रंग- नारंगी: नारंगी रंग नए सवेरे का प्रतिक माना जाता है. नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तजन नारंगी रंग की प्राथमिकता ज्यादा देते है.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 15

नवरात्रि 2023 दिन 2, सोमवार (16 अक्टूबर) – द्वितीया ब्रह्मचारिणी पूजा, रंग- सफ़ेद: सफ़ेद रंग शांति और प्रगती का प्रतीक माना जाता है. इसलिए नवरात्रि के दूसरे दिन भक्तजन सफ़ेद रंग की प्रातमिकता ज्यादा देते हैं.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 16

नवरात्रि 2023 दिन 3, मंगलवार (17 अक्टूबर) तृतीया चंद्रघंटा पूजा, रंग- लाल: धार्मिक दृष्टि से लाल रंग का अत्यधि‍क महत्व होता है. देवी साधना में यह बेहद महत्वपूर्ण है. लाल रंग महत्वकांक्षा और दृढ़ संकल्प को भी बढ़ावा देता हैं. इसिलिए भक्तजन नवरात्रि के तीसरे दिन लाल रंग की प्राथमिकता ज्यादा देते हैं.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 17

नवरात्रि 2023 दिन 4, बुधवार (18 अक्टूबर) – चतुर्थी कुष्मांडा पूजा, रंग- रॉयल ब्लू: यह रंग बुद्धिमानी, सकारात्मकता, विश्वास और मन को शांति देता है. इसिलिए भक्तजन नवरात्रि के चौथे दिन इस रंग की प्राथमिकता ज्यादा देते हैं.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 18

नवरात्रि 2023 दिन 5, गुरुवार (19 अक्टूबर) – पंचमी स्कंदमाता पूजा, रंग- पीला: हिन्दु धर्म में पीले रंग को शुभ माना गया हैं. यह रंग आरोग्य, शांति, सुकून, योग्यता, ऐश्वर्य और यश को दर्शाता है. यही कारण है कि भक्तजन नवरात्रि के पांचवे दिन इस रंग की प्राथमिकता देते है ताकि उनके भी जीवन में शांति, सुकून, योग्यता, ऐश्वर्य की प्राप्ति हो.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 19

नवरात्रि 2023 दिन 6, शुक्रवार (20 अक्टूबर) – षष्ठी कात्यायनी पूजा, रंग- हरा: हरा रंग को खुशहाली और प्रगति का प्रतीक माना जाता है. इसिलिए नवरात्रि का छठे दिन लोग इस रंग का महत्व ज्यादा देते हैं.

Also Read: Shardiya Navratri 2023 व्रत कब से आरंभ होगा, जानें क्या है कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त तथा पूजा विधि
Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 20

नवरात्रि 2023 दिन 7, शनिवार (21 अक्टूबर) – सप्तमी कालरात्रि पूजा, रंग-ग्रे: ग्रे रंग को प्रगतिशील कहा गया है. इसिलिए लोग अपने जीवन के प्रगति के लिए नवरात्रि के सातवे दिन इस रंग का महत्व ज्यादा देते हैं.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 21

नवरात्रि 2023 दिन 8, रविवार (22 अक्टूबर) – अष्टमी महागौरी पूजा, रंग- बैंगनी: बैंगनी रंग को ज्ञान, शांति, संतुलन व मजबूती का प्रतीक माना जाता है. इसिलिए लोग अपने जीवन को संतुलित बनाए रखने के लिए नवरात्रि के आठवे दिन इस रंग का महत्व ज्यादा देते हैं.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 22

नवरात्रि 2023 दिन 9, सोमवार (23 अक्टूबर) – नवमी आयुध पूजा, रंग – पीकॉक ग्रीन: यह रंग दया, सद्भाव और स्नेह को दर्शाता है. इस दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इसिलिए नवरात्रि के आखिरी दिन पीकॉक ग्रीन रंग का महत्व ज्यादा दिया जाता है.

Navratri ke upay: इस नवरात्रि में होगी धन की बरसात, बस कर लें ये काम 23

कई लोग माँ शक्ति के नौ रूपों – दुर्गा, भद्रकाली, जगदम्बा, अन्नपूर्णा, सर्वमंगला, भैरवी, चंडिका, ललिता, भवानी और मूकाम्बिका की भी पूजा करते हैं.

यह शुभ त्यौहार नौ दिनों की लंबी लड़ाई के बाद, देवी दुर्गा द्वारा राक्षस महिषासुर के वध का जश्न मनाता है.

दिन 10, मंगलवार (24 अक्टूबर)- दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी

Also Read: Shardiya Navratri 2023: हाथी पर मां दुर्गा के आगमन से आएगी समृद्धि, मुर्गा पर प्रस्थान से आपदा का संकेत

Next Article

Exit mobile version