19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी

राजकीय श्रावणी मेला 2023 को लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत कांवरियों को बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ केदारनाथ, सोमनाथ जैसी कई ज्योतिर्लिंगो का आकर्षक प्रारूप तैयार किया गया है. वहीं, शिव महिमा को बताया गया है.

Undefined
Photos: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी 7
शिवलोक में प्रदर्शनी का आयोजन

Jharkhand News: राजकीय श्रावणी मेला 2023 को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. हर ओर बाबा वैद्यनाथ, हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ पूरा देवघर शहर गुंजायमान है. इसी कड़ी में श्रावणी मेला को और भव्य बनाने की दिशा में कार्य करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से संध्या बेला में शिवलोक में प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान शिव का इतिहास, शिव महिमा, कथाओं का वाचन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Undefined
Photos: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी 8
बाबा मंदिर और शिव कथा की मिलेगी जानकारी

शिवलोक में प्रदर्शनी का उद्देश्य बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं/कांवरियों को शिव कथा, बाबा मंदिर का इतिहास, शिव तांडव, देवघर का इतिहास व अन्य विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकें. इसको लेकर शिवलोक में भव्य आयोजन किया गया है.

Undefined
Photos: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी 9
शिवमय हुआ शिवलोक परिसर

शिवलोक परिसर में माता सती की सती होने का वृतांत, शिवलिंग के बैद्यनाथ धाम में स्थापना, रावण और शिव की पूरी कहानी दिखाया जा रहा है. यहां 25 फीट का विशाल शिवलिंग, पांच फीट की 108 शिवलिंग श्रृंखला, बाबा मंदिर व पार्वती मंदिर दिखेंगे. साथ ही पहाड़ पर मूर्ति, ऑडियो एवं लाइट के माध्यम से सती पीठ एवं रावणेश्वर बैद्यनाथ की कहानी को प्रदर्शित किया जा रहा है. जिससे पूरा शिवलोक परिसर शिवमय बना हुआ है.

Undefined
Photos: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी 10
बाबा नगरी को फूल और लाइट से की गई है भव्य सजावट

इसके अलावा श्रावणी मेला को लेकर पूरे शिवलोक परिसर को लेजर लाइटिंग व इलेक्ट्रिक लाइटों व फूलों से सजाया गया है. साथ ही रंग बिरंगों फूलों व लाइटों के जरिए पूरे बाबा नगरी को आकर्षक बनाया गया है.

Undefined
Photos: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी 11
बम-बम भोले के जयकारे से गूंज उठी बाबानगरी

इसके साथ ही संध्या बेला में शिवलोक में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां शिव तांडव/स्तोत्र/शिव कथा के साथ-साथ प्रवचन व अन्य साहित्यिक कथाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बाबानगरी भी बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी. कांवर यात्रियों में अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने को लेकर उत्साह देखने को मिला.

Undefined
Photos: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी 12
हर साल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाता है आयोजन

बता दें कि राजकीय श्रावणी मेला 2023 को लेकर पूरे श्रावण मास बाबा बैद्यनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि बाबा नगरी में आने वाले श्रद्धालुगण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें सकें और एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें