profilePicture

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें

सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है-विश्व के नंबर 1 ओडीआई बैट्‌समैन शुभमन गिल. सारा ने अपने इस पोस्ट में शुभमन गिल को टैग भी किया है.

By Rajneesh Anand | November 9, 2023 3:29 PM
an image
undefined
शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 10
आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन शुभमन गिल

शुभमन गिल बैट्‌समैन के आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बैट्‌समैन बन गए हैं. शुभमन गिल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. शुभमन गिल के लिए खास बात यह भी है कि सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया में इस बारे में पोस्ट लिखा है.

undefined
शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 11
सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तस्वीर पोस्ट की

सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है-विश्व के नंबर 1 ओडीआई बैट्‌समैन शुभमन गिल. सारा ने अपने इस पोस्ट में शुभमन गिल को टैग भी किया है. सारा के इस पोस्ट पर कमेंट भी आ रहे हैं.

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 12
सारा और गिल के डेटिंग की खबरें वायरल

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के डेटिंग की खबरें इसलिए भी वायरल होती हैं, क्योंकि सारा शुभमन गिल के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही उसके साथ दिल वाला इमोजी भी लगाती हैं.

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 13
सारा और शुभमन

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के करीबी रिश्तों के बारे में चर्चा आम है और कहा यह जा रहा वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर हैं और शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं.

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 14
मैच देखने आती हैं सारा तेंदुलकर

शुभमन गिल के मैच में सारा तेंदुलकर अक्सर ग्राउंड में नजर आ जाती हैं और उनका रिएक्शन उन दोनों की करीबी और दोस्ती को बयां भी करता है. भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान भी सारा स्टेडियम में नजर आई थीं.

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 15
शुभमन ने 92 रन बनाया

शुभमन गिल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 92 गेंद में 92 रन बनाए थे. उस दिन भी सारा शुभमन गिल की हौसला अफजाई करते नजर आई थीं. शुभमन शतक से चूके थे, लेकिन उनकी पारी शानदार थी, जिसमें दो छक्के और 11 चौके शामिल थे.

https://twitter.com/SaraTendulkar__/status/1720032388116545706
शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 16
दिल वाला इमोजी भी लगाया

सारा तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल की पारी की तारीफ करते हुए लिखा था-वेल प्लेयड शुभमन गिल. सारा ने अपने पोस्ट में दिल वाला इमोजी भी लगाया है.

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 17
रिश्तों पर कोई बयान नहीं आया

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने अभी तक अपने रिश्तों के बारे में कोई बात नहीं की है. हालांकि उनकी दोस्ती की चर्चा है. सारा अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती हैं.

शुभमन गिल के नंबर वन बैट्‌समैन बनने पर सारा तेंदुलकर ने लिखा पोस्ट, दिल वाला इमोजी भी लगाया, देखें तस्वीरें 18
बेहद खूबसूरत हैं सारा

सारा तेंदुलकर ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. सारा बेहद खूबसूरत हैं और एक्स पर उनके 76.8 हजार फाॅलोअर्स हैं. सारा और सचिन तेंदुलकर का रिश्ता बेहद खास है.

Also Read: तो क्रिकेट नहीं गोल्फ खेल रहे थे ग्लेन मैक्सवेल? दोहरे शतक का खुला राज

Next Article

Exit mobile version