15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Social Issue Based Movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड OTT पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय

वीकेंड में हर हफ्ते अगर रोमांटिक, थ्रिलर और क्राइम वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं, तो इस वीक हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपको सीख मिलेगी और सोशल मैसेज आप समाज में भी जाकर दे सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 11

कहते हैं ना लोग जो अपने आसपास देखते हैं वही सीखते हैं और ठीक ऐसा ही फिल्मों के मामले में भी है. सिनेमा को समाज का आइना माना जाता है और इसलिए कई डायरेक्टर्स ऐसी मूवीज बनाते हैं, जो आजकल की युवा पीढ़ी को सोशल मैसेज देती हो. अगर आप भी कुछ ऐसे ही सोशल मैसेज देने वाली फिल्में देखना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 12

ओएजी 2 (OMG 2)

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 गंभीर मुद्दे और उसके महत्व के बारे में एक बेहतरीन मैसेज देती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिकस पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 13

पीके (PK)

साल 2014 में आई आमिर खान की ये सुपरहिट कॉमेडी फिल्म कॉमेडी के साथ लोगों को समाज में फैले अंधविश्वास के बारे में जागरूक करती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 14

ऑर्टिकल 15 (Article 15)

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म जातिवाद के आधार पर होने वाले भेदभाव के बारे में बात करती है और सोशल जस्टिस की डिमांड को भी दिखाती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 15

दंगल (Dangal)

आमिर खान की ये बेहद ही सक्सेसफुल फिल्म जेंडर स्टीरियोटाइप पर आधारित है, जो दो महिला पहलवानों के जीवन को दिखाती है. इस फिल्म को आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 16

डार्लिंग्स (Darlings)

आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टारर ये फिल्म डोमेस्टिक वायलेंस के बारे में बात करती है. इस फिल्म में महिलाओं को प्रेरित किया गया है कि वो इस अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 17

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Raani Kii Prem Kahaani)

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म बॉडी शेमिंग, नस्लवाद जैसे मुद्दों को दिखाती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 18

3 इडियट्स (3 Idiots)

आमिर खान की ये कॉमेडी फिल्म स्टूडेंट लाइफ और उसमें आने वाली दिक्कतों को दिखाती गई है.इस फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि कैसे हमारे एजुकेशन सिस्टम को बदलाव की जरूरत है. मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 19

पैडमैन (Padman)

अक्षय कुमार और भूमि पडनेकर स्टारर ये फिल्म महावारी की समस्याओं को दिखाती है. समाज को इसके बारे में डिटेल में बताती है और समझाती है कि इसे एक बीमारी ना समझें. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Undefined
Social issue based movies: सोशल मैसेज देती हैं ये फिल्में, इस वीकेंड ott पर जरूर फैमिली संग करें एंजॉय 20

जवान (Jawan)

शाहरु खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. मूवी ने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ये फिल्म हमें हमारे डेमोक्रेसी को पूरी तरह से नेताओं पर न छोड़कर खुद एक जागरूक नागरिक बनने की सीख देती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read: Bhojpuri Movies On OTT: फ्री में ओटीटी पर देखें ये भोजपुरी फिल्में, पवन सिंह से खेसारी तक की मूवीज शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें