23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें

सोहराय पर्व मनाने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन सरायकेला जिला के चांडिल स्थित धातकीडीह गांव अपने ननिहाल पहुंचे. लिफाफे प्रकरण पर उन्होंने कहा कि बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें. इस मौके पर गुरुजी समेत हेमंत सोरेन का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया.

Undefined
सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे cm हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें 6
सोहराय पर्व मनाने ननिहाल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को सोहराय पर्व मनाने सरायकेला-खरसवां जिला के चांडिल प्रखंड अतंर्गत धातकीडीह स्थित अपने ननिहाल पहुंचे. दोपहर करीब 01: 43 बजे सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेने के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद आदिवासी रीति-रिवाज से सीएम एवं गुरुजी का पैर धुलाया गया. फिर हेलीपैड स्थल से गांव पहुंचने पर ननिहाल की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत करते हुए घर के अंदर प्रवेश कराया.

Undefined
सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे cm हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें 7
लिफाफा को बंद ही रहने दें

चांडिल स्थित धातकीडीह अपने ननिहाल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने बंद लिफाफे को लेकर राज्य की राजनीति पर उन्होंने कहा कि लिफाफा को बंद ही रहने दें. जब खुलेगा तब देखा जाएगा. वैसे झामुमो हर संघर्ष को तैयार है. कहा कि जब राज्य की जनता उनके साथ है, तो किसी भी लिफाफे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने सोहराय और महापर्व छठ धूमधाम से मनाने की अपील लोगों से की.

Undefined
सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे cm हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें 8
ढोल-नगाढ़े के साथ सीएम ने मनाया सोहराय पर्व

सोहराय पर्व को लेकर अपने ननिहाल पहुंचे सीएम खुद ढोल बजाते दिखे. इस दौरान गुरु खुटान में भी शामिल हुए.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा हम लोग सपरिवार सोहराय पर्व मनाने मामा घर पहुंचे हैं. ननिहाल मेरे लिए बहुत बड़ा सौगात है. यहां आकर अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश करते हैं. कहा कि यह परंपरागत त्योहार है. अपने-अपने गांव में लोग पहुंचते हैं. कोविड-19 के बाद त्योहार में आने का मौका मिला. काफी अच्छा लगा. मामा घर के छोटे-छोटे बच्चे बड़े हो गए हैं.

Undefined
सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे cm हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें 9
पारंपरिक रीति-रिवाज से मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

धातकीडीह में ग्रामीणों ने आदिवासी रीति-रिवाज के साथ ढोल-मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब दो घंटे तक अपने ननिहाल में ठहरे. सोहराय पर्व में खासकर गुड़ पीठा और छिलका पीठा खाने का रिवाज है. सीएम हेमंत सोरेन अपने ननिहाल में गुड़ पीठा और छिलका पीठा खाकर सोहराय पर्व की याद को ताजा किया. इस दौरान सोहराय पर्व पर सीएम के ननिहाल की तरफ से उनका पैर धुलाया गया एवं नये वस्त्र के रूप में आदिवासी पोशाक भेंट किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन अपने मामा-मामी एवं भाई-बहनों के साथ करीब दो घंटे तक समय बिताया.

Undefined
सोहराय पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे cm हेमंत सोरेन, कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें 10
ससुराल में गुरुजी का भी हुआ भव्य स्वागत

गुरुजी शिबू सोरेन भी ससुराल पहुंचे. यहां पहुंचने पर पारंपरिक रीति-रिवाज से इनका भी भव्य स्वागत किया गया. ससुराल के लोगों ने नये वस्त्र भेंट किये. इसके बाद सीएम और गुरुजी शिबू सोरेन रांची के लिए हेलीकॉप्टर से निकल गए.  इस अवसर पर कोल्हान डीआइजी, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आंनद प्रकाश, विधायक सविता महतो, जुगसालई विधायक मंगल कालिंदी, एसडीओ रंजीत लोहरा, सीएम के मामा गुरुचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू, झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, सुखराम हेंब्रम, सुधीर किस्कू आदि झामुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : हिमांशु गोप, चांडिल, सरायकेला-खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें