04:45 में सूरज ग्रहण लगना शुरू हुआ.तकनीक के साथ कदमताल करने वाले लोग गूगल सर्च कर जान गए कि सूर्य ग्रहण झारखंड के रांची और हजारीबाग में ही दिखेगा. इसलिए कुछ लोग निराश भी थे कि पलामू के मेदिनीनगर में इस अनुपम दृश्य को नहीं देखा जा सकेगा.
04 : 50 में ग्रहण थोड़ा और बढ़ा. सूर्य का रंग भी पीला से बदलकर नारंगी होने लगा. वक्त के साथ घड़ी की सुइयां आगे बढ़ती जा रही थीं और लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था. साढ़े चार बजते-बजते कुछ उत्साही लोग, खास कर युवा बड़ी संख्या में पलामू जिले के मेदिनीनगर की कोयल नदी के तट पर जमा होने लगे थे.
04 : 55 में ग्रहण ने सूर्य को थोड़ा और ग्रास किया और रंग नारंगी से लाल होता चला गया. सूर्य ग्रहण देखने के लिए कुछ लोग काला चश्मा लाए थे. कुछ लोग अन्य उपकरण भी अपने साथ लाये थे. शाम 04:46 बजे से मेदिनीनगर में सूर्यग्रहण प्रारम्भ हुआ और करीब 05:12 बजे तक रहा. ग्रहण के साथ ही सूर्यास्त हुआ.
05 : 02 में सूर्य ग्रहण के साथ अस्ताचलगामी होने लगा. रंग की लालिमा भी बढ़ती गयी. सूर्य ग्रहण के दौरान पल-पल सूर्य का आकार व रंग बदलता जा रहा था. इस अनुपम दृश्यों को प्रभात खबर के छायाकार सैकत चटर्जी ने अपने कैमरे में कैद किया.
05 : 02 में सूर्य ग्रहण के साथ अस्ताचलगामी होने लगा. रंग की लालिमा भी बढ़ती गयी. पलामू में करीब 26 मिनट तक सूर्य ग्रहण देखा गया. इस दौरान हर कोई सूर्य ग्रहण को मोबाइल में कैद करने और उसे देखने को तत्पर था. हर वर्ग में गजब का उत्साह देखा गया.
शाम 04:46 बजे से मेदिनीनगर में सूर्यग्रहण प्रारम्भ हुआ और करीब 05:12 बजे तक रहा. ग्रहण के साथ ही सूर्यास्त हुआ.
04:45 में सूरज ग्रहण लगना शुरू हुआ.
04 : 50 में ग्रहण थोड़ा और बढ़ा. सूर्य का रंग भी पीला से बदलकर नारंगी होने लगा.
04 : 55 में ग्रहण ने सूर्य को थोड़ा और ग्रास किया और रंग नारंगी से लाल होता चला गया.
05 : 02 में सूर्य ग्रहण के साथ अस्ताचलगामी होने लगा. रंग की लालिमा भी बढ़ती गयी.
05 : 08 में सूर्य के निचले हिस्से में कोहरा छाने लगा. लालिमा और भी गहरी हुई. सूर्य का तेज भी कम होता गया.
05 : 10 में आंशिक ग्रहण के साथ सूर्यास्त हुआ.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, मेदिनीनगर, पलामू