13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solar Eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा

Solar Eclipse 2022: पलामू जिले के मेदिनीनगर की कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से मंगलवार की शाम को बड़ी संख्या में लोगों ने सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा. यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण था. आध्यात्मिक, ज्योतिष और खगोलीय दृष्टिकोण से इस सूर्यग्रहण का अलग महत्व है. इसलिए इसे लेकर लोगों में उत्सुकता थी.

Undefined
Solar eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा 7

04:45 में सूरज ग्रहण लगना शुरू हुआ.तकनीक के साथ कदमताल करने वाले लोग गूगल सर्च कर जान गए कि सूर्य ग्रहण झारखंड के रांची और हजारीबाग में ही दिखेगा. इसलिए कुछ लोग निराश भी थे कि पलामू के मेदिनीनगर में इस अनुपम दृश्य को नहीं देखा जा सकेगा.

Undefined
Solar eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा 8

04 : 50 में ग्रहण थोड़ा और बढ़ा. सूर्य का रंग भी पीला से बदलकर नारंगी होने लगा. वक्त के साथ घड़ी की सुइयां आगे बढ़ती जा रही थीं और लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था. साढ़े चार बजते-बजते कुछ उत्साही लोग, खास कर युवा बड़ी संख्या में पलामू जिले के मेदिनीनगर की कोयल नदी के तट पर जमा होने लगे थे.

Undefined
Solar eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा 9

04 : 55 में ग्रहण ने सूर्य को थोड़ा और ग्रास किया और रंग नारंगी से लाल होता चला गया. सूर्य ग्रहण देखने के लिए कुछ लोग काला चश्मा लाए थे. कुछ लोग अन्य उपकरण भी अपने साथ लाये थे. शाम 04:46 बजे से मेदिनीनगर में सूर्यग्रहण प्रारम्भ हुआ और करीब 05:12 बजे तक रहा. ग्रहण के साथ ही सूर्यास्त हुआ.

Undefined
Solar eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा 10

05 : 02 में सूर्य ग्रहण के साथ अस्ताचलगामी होने लगा. रंग की लालिमा भी बढ़ती गयी. सूर्य ग्रहण के दौरान पल-पल सूर्य का आकार व रंग बदलता जा रहा था. इस अनुपम दृश्यों को प्रभात खबर के छायाकार सैकत चटर्जी ने अपने कैमरे में कैद किया.

Undefined
Solar eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा 11

05 : 02 में सूर्य ग्रहण के साथ अस्ताचलगामी होने लगा. रंग की लालिमा भी बढ़ती गयी. पलामू में करीब 26 मिनट तक सूर्य ग्रहण देखा गया. इस दौरान हर कोई सूर्य ग्रहण को मोबाइल में कैद करने और उसे देखने को तत्पर था. हर वर्ग में गजब का उत्साह देखा गया.

Undefined
Solar eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा 12

शाम 04:46 बजे से मेदिनीनगर में सूर्यग्रहण प्रारम्भ हुआ और करीब 05:12 बजे तक रहा. ग्रहण के साथ ही सूर्यास्त हुआ.

04:45 में सूरज ग्रहण लगना शुरू हुआ.

04 : 50 में ग्रहण थोड़ा और बढ़ा. सूर्य का रंग भी पीला से बदलकर नारंगी होने लगा.

04 : 55 में ग्रहण ने सूर्य को थोड़ा और ग्रास किया और रंग नारंगी से लाल होता चला गया.

05 : 02 में सूर्य ग्रहण के साथ अस्ताचलगामी होने लगा. रंग की लालिमा भी बढ़ती गयी.

05 : 08 में सूर्य के निचले हिस्से में कोहरा छाने लगा. लालिमा और भी गहरी हुई. सूर्य का तेज भी कम होता गया.

05 : 10 में आंशिक ग्रहण के साथ सूर्यास्त हुआ.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, मेदिनीनगर, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें