YouTube New Feature for Viewers: हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसने यूट्यूब का इस्तेमाल न किया हो या उसपर वीडियोज न देखते हों. चाहे हम कहीं पर भी हों कॉलेज या फिर घर, हर जगह हम यूट्यूब से वीडियोज देखना पसंद करते हैं. यहां आपको हर तरह के कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. चाहें आप कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करते हों या फिर न्यूज. अगर आप भी इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल न्यूज देखने के लिए करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें YouTube जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी में हैं. चलिए जानते है आखिर यह फीचर है और काम कैसे करता है.
youtube: कई बार ऐसा होता है कि YouTube पर पर फेक न्यूज और फेक थंबनेल लगाकर अलग-अलग तरह की खबरें फैलाई जाती हैं. अक्सर इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं होती है. इसी समस्या से निपटने के लिए यूट्यूब ‘न्यूज स्टोरी’ नाम के फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ने की तैयारी में है. शुरूआती दौर में इस फीचर को मोबाइल ऐप पर लॉन्च किया जा रहा है लेकिन, आने वाले कुछ ही दिनों में यह फीचर डेस्कटॉप और टीवी पर भी देखने को मिल जाएगा.
कैसे काम करेगा यह फीचर? : सामने आयी जानकारी के अनुसार YouTube का यह नया स्टोरी फीचर ठीक Google के न्यूज फीड की तरह ही काम करेगा. यहां आपको YouTube एक न्यूज को देखने पर इसी तरह के दुसरे समाचार रेकमेंड करेगा जो कि ऑथोराइज्ड चैनल द्वारा अपलोड कियेगये होंगे और उनमें सच्चाई भी होगी.
इस फीचर से आपको कैसे होगा फायदा?: यूट्यूब के इस नये फीचर का फायदा आपको उस समय होगा जब आप प्लैटफॉर्म पर कोई न्यूज देखेंगे. जब आप कोई भी न्यूज देखेंगे तो प्लैटफॉर्म आपको उसी से जुड़ा रिकमेन्डेशन देना शुरू कर देगा. यह सभी खबरें ऑथोराइज्ड चैनलों से होंगी और नीचे की तरफ दिखाई देने लगेंगी. केवल यहीं नहीं, लाइव स्ट्रीम, पॉडकास्ट, शॉर्ट वीडियोज भी इसी न्यूज से जुड़ी दिखाई देने लगेंगी. इस फीचर की मदद से आप किसी भी टॉपिक पर ज्यादा डिटेल में जानकारी हासिल कर पाएंगे.
कैसे रिकमेंड करेगा न्यूज? : अगर आपके दिमाग में भीयह सवाल आ रहा है कि आखिर यह फीचर आपको न्यूज रिकमेंड कैसे करेगा तो बता दें YouTube इसके लिए ऑथराइज्ड चैनल या फिर जो बड़े न्यूज चैनल हैं उनकी न्यूज उस टॉपिक पर आपको यूट्यूब फीड में दिखाएगा. इस फीचर की बदौलत आप गुमराह करने वाले समाचार से बचे रह सकेंगे.
40 देशों में लॉन्च हुआ यह फीचर: आपकी जानकारी के लिए बता दें YouTube ने इस फीचर को फिलहाल 40 देशों में लॉन्च करने की बात कही है. यह फीचर आपको जल्द ही स्मार्टफोन्स के अलावा डेस्कटॉप और टीवी पर भी दिखाई देने लगेगा.