18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD Cristiano Ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए CR7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स

Happy Birthday Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. वह 2016 से ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहे हैं.

Undefined
Hbd cristiano ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए cr7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स 7

Happy Birthday Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज (5 फरवरी) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. पुर्तगाल के स्टार रोनाल्डो को अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. रोनाल्डो पिछले साल दिसंबर में ही रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डील में सऊदी अरब के क्लब अल-नासर में शामिल हुए थे. रोनाल्डो ने अपनी मेहनत और काबिलियत से जो मुकाम हासिल किया है वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है.

Undefined
Hbd cristiano ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए cr7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स 8

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने शानदार करियर में पांच क्लबों के लिए अब तक 954 मैचों में 702 गोल दागे हैं. उन्होंने स्पोर्टिंग के लिए 31 गेम खेले, जिसमें पांच गोल किए. उन्होंने दो चरणों में मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए 346 मैचों में 145 गोल किए.

Undefined
Hbd cristiano ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए cr7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स 9

CR7 ने रियल मैड्रिड के लिए 438 मुकाबलों में 450 गोल दर्ज किए. वहीं इतालवी चैंपियन जुवेंटस के लिए, रोनाल्डो ने 134 खेलों में 101 गोल किए हैं. रोनाल्डो ने हाल ही में अल-नासर के लिए अपना पहला गोल किया है.

Also Read: Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने आखिरकार अल-नासर के लिए दागा अपना पहला गोल, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी, VIDEO
Undefined
Hbd cristiano ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए cr7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स 10

अनुभवी फारवर्ड ने 196 खेलों में अपनी टीम पुर्तगाल के लिए 118 गोल किए हैं. रोनाल्डो ने सितंबर 2021 में ईरान के अली डेई को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने. रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा साल 2011-12 में (क्लब और देश) रिकॉर्ड 69 गोल किए.

Undefined
Hbd cristiano ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए cr7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स 11

रोनाल्डो ने पांच बार बैलन डी’ओर खिताब जीता है. इसके अलावा रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर (2008), फीफा पुस्कस अवार्ड (2009), और सीरी ए, प्रीमियर लीग और ला लीगा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. वहीं रोनाल्डो ने क्लब स्तर पर कई करियर खिताब जीते हैं. उन्होंने पांच यूईएफए चैंपियंस लीग के साथ-साथ इंग्लैंड, स्पेन और इटली में लीग खिताब जीते हैं.

Undefined
Hbd cristiano ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए cr7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स 12

रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 2016 से ही लिव-इन में रह रहे हैं. गर्लफ्रेंड जियो से उनकी एक बेटी भी है. इसके अतिरिक्त, उनके 3 और बच्चे भी हैं. रोनाल्डो ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पुर्तगाल में उनका परिवार बहुत निर्धन था. उनके पिता माली का काम करते थे. लेकिन आज 700 करोड़ से अधिक उनकी सालाना कमाई है.

Also Read: HBD Bhuvneshwar Kumar: टी20 में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, सचिन को 19 के उम्र में दिया था गच्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें