SRH vs RCB, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला गुरुवार (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने हैदराबाद पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है.
वहीं, इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला. इस मैच में एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों ने शतक जड़े. सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के शतक लगाने के बाद आरसीबी के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सेंचुरी ठोक डाली. इसी के साथ क्लासेन और कोहली ने एक ही मैच में शतक लगाने का एक खास रिकॉर्ड बनाया.
आईपीएल इतिहास ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक मैच में दोनों टीमों से खिलाड़ियों ने एक-एक शतक जड़ा हो. इसी के साथ ऐसा आईपीएल में तीसरी बार देखने को मिला जब एक मैच में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया हो. इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली-एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो ने किया है.
बता दें कि हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. वहीं, विराट कोहली ने 62 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का छठा शतक पूरा किया. कोहली ने इस आतिशी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए.
कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना छठा आईपीएल शतक लगाया और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतक की बराबरी की. कोहली के बल्ले से चार साल बाद आईपीएल में शतक निकला. इससे पहले साल 2019 सीजन में अपना पिछला आईपीएल शतक लगाया था. किंग कोहली ने इस सीजन 13 पारियों में 44.83 के औसत 538 रन बनाए हैं. कोहली अब इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने क्लासेन की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग कोहली और फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रन की धमाकेदार साझेदारी की.
फाफ और कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी ने यह मैच 19.2 ओवर में 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बैंगलोर की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
Also Read: IPL 2023: विराट कोहली की सेंचुरी पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी, वायरल हुई तस्वीर