MS Dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए CSK कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें VIDEO

MS Dhoni: चेपॉक स्टेडियम में रवीवार 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी आईपीएल 2023 लीग मैच कोलकाता नाइटराइर्स के खिलाफ खेला. धोनी की टीम भले ही मैच हार गई, लेकिन अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने चेन्नई की पूरी टीम ने स्टेडियम का चक्कर लगाया.

By Sanjeet Kumar | May 15, 2023 7:58 AM
undefined
Ms dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए csk कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें video 7

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट हराया हो, लेकिन रविवार रात को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद क्रिकेट फैंस को एक अदभूत नजारा देखने को मिला. जब सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान का चक्कर लगाते देखा गया. धोनी ने सीएसके टीम के तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर विशेष ‘लैप ऑफ ऑनर’ में चेपॉक में मौजूद फैंस का अभिवादन किया.

Ms dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए csk कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें video 8

बता दें कि चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम घरेलू मैच खेल लिया है ऐसे में धोनी की तरफ से फैंस को दिया गया ये गेस्चर साफ तौर पर इशारा करता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. हालांकि, धोनी ने अब भी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Ms dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए csk कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें video 9

धोनी और सीएसके के खिलाड़ी फैंस को गिफ्ट देने के लिए चेपॉक के मैदान का चक्कर लगाए. धोनी समेत सीएसके के कुछ खिलाड़ियों के हाथों में रैकेट भी थी, जिससे वह टेनिस बॉल को फैंस की ओर फेंकते हैं. फैंस की भीड़ में सीएसके के खिलाड़ी टी-शर्ट भी उछालते है.

Ms dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए csk कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें video 10

यह सच में धोनी एंड कंपनी और सीएसके फैंस दोनों के लिए एक भावुक पल था. वहीं, अजिंक्य रहाणे हाथों में एक पोस्टर लिए दिखते हैं, जिसमें चेन्नई के फैंस के लिए खास संदेश लिखा होता है.

Ms dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए csk कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें video 11

इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जो वर्तमान में आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं धोनी की ओर दौड़े दौड़े आते हैं और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लेते दिखाई देते हैं. धोनी और गावस्कर को इस शानदार पल के बाद गले भी मिलते हैं. इस दौरान पूरे स्टेडियम में सिर्फ धोनी-धोनी का शोर सुनाई देता है.

Ms dhoni ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल, ऑटोग्राफ के लिए csk कप्तान के पीछे दौड़े लिटिल मास्टर, देखें video 12

बता दें कि CSK को इस सीजन में अब एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोई लीग मैच नहीं खेलना है और टीम का आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. सीएसके की टीम फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है. प्लेऑफ में पहुंचने पर धोनी इस सीजन में एक बार फिर घरेलू दर्शकों के सामने क्वालिफायर या एलिमिनेटर मैच खेलते दिखाई देंगे.

Also Read: CSK vs KKR Highlights: केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हराया, नहीं चला एमएस धोनी का जादू

Next Article

Exit mobile version