Loading election data...

Independence Day: आज ही के दिन MS Dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान

MS Dhoni Retirement: आज ही दिन यानी 15 अगस्त 2020 को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिहं धोनी ने अचानक संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि मुझे 1929 hrs से रिटायर समझा जाए.

By Sanjeet Kumar | August 15, 2023 10:20 AM
undefined
Independence day: आज ही के दिन ms dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान 7

MS Dhoni Retirement On Independence Day: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश रूल से आजादी मिली थी. इस दिन पूरे देश में आजादी का जश्न और उत्साह देखने को मिलता है. हालांकि, इसी दिन साल 2020 में क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Independence day: आज ही के दिन ms dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान 8

‘कैप्टन कूल’ धोनी की तरफ से आए अचानक इस फैसले की उम्मीद किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं की थी. धोनी का पोस्ट सामने आने के बाद सभी फैंस काफी मायूस हो गए थे. धोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा कि ‘इस सफर में आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. 19:29 बजे से मुझे रिटायर्ड समझिए.’

Independence day: आज ही के दिन ms dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान 9

इस वीडियो में धोनी के भारतीय टीम के साथ बिताए शानदार पलों की तस्वीरों को दिखाया गया था. धोनी ने जो गाना अपने वीडियो में यूज किया था, उसके बोल थे- ‘मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है.’ हालांकि, धोनी इसके बाद आईपीएल में नजर आए और अपने फैंस के लिए क्रिकेट खेलते रहे. यहां तक कि वे आईपीएल 2024 में भी खेलते दिखाई देंगे.

Independence day: आज ही के दिन ms dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान 10

वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. धोनी की कप्तानी में साल 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप को भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया. वहीं साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी टीम ने अपने नाम किया था. इसके बाद से टीम इंडिया अब तक आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है.

Independence day: आज ही के दिन ms dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान 11

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 33 अर्धशतकीय पारी शामिल है. इसके अलावा धोनी ने 350 वनडे मैचों में 50.57 के औसत से 10773 रन बनाए हैं जबकि 98 टी20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं.

Independence day: आज ही के दिन ms dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान 12

धोनी भले ही विकेटकीपर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने एक विकेट भी चटकाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कुल 16 शतक जड़े, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. वहीं धोनी ने हाल ही में खेले गए आईपीएल 2023 में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था.

Also Read: VIDEO: अपने ही शहर में घर का रास्ता भूले MS Dhoni, राहगीरों से ली मदद, वीडियो वायरल
Exit mobile version