11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर

IBA Women's World Boxing Championship: भारत की मेजबानी में रिकॉर्ड तीसरी बार नयी दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. भारत को दिग्गज मुक्केबाज मेरीकॉम की अनुपस्थिति में निखत जरीन और लवलीना से बड़ी उम्मीद है.

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 8

Women’s World Boxing Championship: भारत बुधवार से नयी दिल्ली में शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में महिला मुक्केबाजी में अपने बढ़ते रुतबे के अनुरूप मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा तो उसे निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन से काफी उम्मीदे होंगी. बाएं घुटने की चोट से उबर रहीं छह बार की चैंपियन दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकोम की अनुपस्थिति में विश्व चैंपियन निकहत और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना 12 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी.

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 9

दुनिया की चौथे नंबर की मुक्केबाज निखत जरीन ने अपना वजन वर्ग 52 किग्रा से घटाकर 50 किग्रा कर लिया है. उन्होंने पिछले साल तुर्की में 52 किग्रा वर्ग में ही खिताब जीता था. दूसरी ओर लवलीना ने 69 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग से अपना वजन बढ़ाकर 75 किग्रा मिडिलवेट वर्ग में किया है क्योंकि 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए उनके दोनों पसंदीदा वजन वर्ग को हटा दिया गया है.

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 10

निखत के लिए 50 किग्रा वर्ग में यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा. उन्होंने लाइट फ्लाई वेट वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीता लेकिन बर्मिंघम खेलों में मुकाबला उतना कड़ा नहीं था. हालांकि यहां ऐसा नहीं होगा. ओलंपिक भार वर्ग होने के कारण निकहत को को पोडियम पर जगह बनाने के लिए कुछ शीर्ष मुक्केबाजों का सामना करना पड़ेगा.

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 11

विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने 75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप जीती थी लेकिन वह अब भी अपने नए भार वर्ग के अनुसार ढल रही हैं. लवलीना ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘मेरे मुक्कों की ताकत में सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि मेरे विरोधी 69 किग्रा वर्ग के मुकाबले ज्यादा मजबूत होंगे.’

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 12

नजरें राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू घंघास (48 किग्रा) और पिछले सत्र की कांस्य पदक विजेता मनीषा मोन (57 किग्रा) पर भी होंगी. साक्षी चौधरी (52 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा), सनामचा चानू (70 किग्रा) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें कि यह तीसरी बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 13

चैंपियनशिप के 13वें सत्र में 65 देशों के 300 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के स्वर्ण विजेता को एक लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी जबकि रजत पदक विजेताओं को 50 हजार डॉलर मिलेंगे. दोनों कांस्य पदक विजेताओं को 25-25 हजार डॉलर दिए जाएंगे. बता दें कि भारत ने पिछले टूर्नामेंट में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते थे. भारतीय टीम स्वदेश में अपने 2006 के प्रदर्शन की बराबरी करने की उम्मीद करेगी जब मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण सहित आठ पदक जीते थे.

Undefined
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निखत-लवलीना करेंगी भारत की अगुवाई, नजरें स्वदेश में मजबूत प्रदर्शन पर 14

टीम इस प्रकार है: नीतू घंघास (48 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), मनीषा मोन (57 किग्रा), जैसमीन लम्बोरिया (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा), मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा), सनामचा चानू (70 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और नुपुर श्योराण (81 किग्रा से अधिक).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें