PHOTOS: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी

MS Dhoni News: भारत को आखिरी आईसीसी खिताब जीते आज पूरे 10 साल हो गए हैं. 23 जून 2013 को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसी के साथ धोनी तीन आईसीसी खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे.

By Sanjeet Kumar | June 23, 2023 12:42 PM
undefined
Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 8

ICC Champions Trophy 2013: आज का दिन यानी 23 जून भारतीय क्रिकेट इतिहास का बेहद खास दिन है. दरअसल, आज ही के दिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था. 10 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को हराकर ना सिर्फ खिताब जीता था, बल्कि धोनी ने इतिहास भी रचा था.

Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 9

23 जून, 2013, ये वो तारीख है जब भारतीय टीम ने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया था. भारत ने जहां फाइनल में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था, वहीं दूसरी तरफ कैप्टन कूल एमएस धोनी के नाम भी एक बेहद खास रिकॉर्ड हो गया था, जोकि आज तक नहीं टूटा है और इसका टूटना भी लगभग नामुमकिन है.

Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 10

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतते ही एमएस धोनी आईसीसी के तीन अलग-अलग खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए थे. 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीतने से पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 28 साल का सूखा खत्म करते हुए 2011 वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 11

बता दें कि 2013 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से 20-20 ओवर का खेला गया था. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए थे. इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए यह लक्ष्य छोटा लग रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मजूर था.

Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 12

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 9वें ओवर में इंग्लैंड ने सिर्फ 46 के स्कोर पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान सर एलिस्टर कुक 02, इयान बेल 13, जोनाथन ट्रॉट 20 और जो रूट 07 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.

Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 13

9वें ओवर में 46 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद इयोन मोर्गन और रवि बोपारा ने मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी थी. 18वें ओवर में स्कोर जब 110 हो गया तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन इशांत शर्मा ने मोर्गन 33 और बोपारा 30 को एक ही ओवर में आउट कर मैच वापस भारत की झोली में डाल दिया.

Photos: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी 14

इसके बाद विकेट की लाइन लग गई और धोनी की शानदार कप्तानी के कारण इंग्लैंड 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना सकी और इस तरह भारतीय टीम ने 5 रन से इस ऐतिहासिक मुकाबले को अपने नाम किया.

Also Read: MS Dhoni के फैंस के लिए खुशखबरी, IPL 2024 में खेलने को लेकर CSK के CEO ने दिया बड़ा अपडेट
Exit mobile version