Indian Women’s Blind Cricket: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने आईबीएस वर्ल्ड गेम्स में दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को गोल्ड जीतने पर शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पर देश गर्व से झूम रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया. फाइनल में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 3.3 ओवर में ही 1 विकेट पर 43 रन बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए.
That winning moment 🏅👏🌟 India Women's Blind Cricket team celebrating their win at the IBSA World Games final against Australia 🏆
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) August 26, 2023
📸 @WomensCricZone pic.twitter.com/1uLQQPwA3f
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स (टि्वटर) पर लिखा, ‘आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई! एक स्मरणीय उपलब्धि जो हमारी महिला खिलाड़ियों की अदम्य भावना और प्रतिभा का उदाहरण है. भारत गर्व से झूम रहा है.’
Kudos to the Indian women's blind cricket team for winning the Gold at the IBSA World Games! A monumental achievement that exemplifies the indomitable spirit and talent of our sportswomen. India beams with pride! https://t.co/4Ee7JfF3UH
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2023
बता दें कि आईबीएस वर्ल्ड गेम्स में भारत का पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जिसमें उसने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटखनी दी थी.
गौरतलब है कि टीम इंडिया पहली बार आईबीएस वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुई है. इससे पहले भारत की महिला ब्लाइंड टीम एक बार भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं थी.
Thank you, @JayShah! Your encouraging words mean a lot to the Indian Men's and Women's Blind Cricket teams. 🏏 We appreciate your support and look forward to your guidance in further enhancing blind cricket in India. 🇮🇳 #BlindCricket #TeamIndia @GKMahantesh @IBSAGames2023 https://t.co/69nGbM8xv2
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) August 21, 2023
हालांकि, शनिवार को ही आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत 184 रनों का बचाव करने में विफल रहा और पाकिस्तान ने 8 विकेट से मैच जीतकर ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
Also Read: Asia Cup 2023 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, पाकिस्तान जाएंगे रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला