![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c6b298a1-086f-4ce4-aa5d-7c3a859c9aa5/wtc_final_2023__11_.jpg)
WTC Final 2023, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने काफी निराश किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा जैसे शीर्ष बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन करके डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपना दबदबा बनाए रखा.
![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/88f8b87e-fa7c-4034-9e86-c566d2fae8e9/wtc_final_2023__5_.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गुरुवार को अपने पहली पारी के स्कोर में 142 रन और जोड़कर बाकी बचे सात विकेट गंवाए. मोहम्मद सिराज भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 108 रन देकर चार विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर (83 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (122 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.
![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/3322d7b0-a9c7-4d0e-a412-59640c641947/wtc_final_2023__10_.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारतीय पारी की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल 30 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 15 रन बनाए. शुभमन गिल 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने आउट किया, जबकि शुभमन गिल को स्कॉट बौलेंड ने अपना शिकार बनाया.
![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/3a9c1b49-13b0-4dcb-9df6-05a960ff558d/wtc_final_2023__8_.jpg)
रोहित और गिल के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली से उम्मीद थी, लेकिन पूर्व कप्तान ने फैंस को निराश किया. विराट कोहली 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. पूर्व भारतीय कप्तान को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. हालांकि, विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/41042ee7-db58-41b6-a916-f3b531602fee/wtc_final_2023__3_.jpg)
इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके. चेतेश्वर पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा को कैनरून ग्रीन ने बोल्ड आउट किया. हालांकि, रवींद्र जडेजा और अजिंक्या रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला. कमिंस ने 17 रन के निजी स्कोर पर रहाणे को पगबाधा कर दिया था, लेकिन DRS लेने पर पता चला कि यह नोबॉल थी.
![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/7376d225-9750-4b7c-a692-349a32f637a9/wtc_final_2023__4_.jpg)
जडेजा ने 51 गेंदों पर 48 रनों की आकर्षक पारी खेली. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, जडेजा 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. बहरहाल, भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 151 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त टीम इंडिया के लिए अंजिक्य रहाणे और केएस भरत क्रीज पर है.
![Wtc Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/6bacd22a-ff9c-4b08-84c1-1acfbf60067a/wtc_final_2023__7_.jpg)
अंजिक्य रहाणे 71 गेंदों पर 29 रन जबकि केएस भरत 14 गेंदों पर 5 रन बनाकर बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क के अलावा पैट कमिंस, स्कॉट बौलेंड, कैमरून ग्रीन और नॉथन लियोन को 1-1 कामयाबी मिली. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रन की जरूरत है.
Also Read: IND vs AUS: जानिए किस कंपनी ने बनाई है WTC Final 2023 की ट्रॉफी? सोने से लेकर इन चीजों का होता है इस्तेमाल