राजस्थान रॉयल्स ने एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला फिर से जमकर बोला उन्होंने इस मुकाबले में 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन की पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए 36 गेंदों 8 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
जायसवाल का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला है. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 5 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 625 रन बनाए हैं. वह इस सीजन फाफ डुप्लेसी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
अपने इसी शानदार फॉर्म के दमपर जायसवाल ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी. आईपीएल में उनकी बैटिंग देख कई दिग्गज उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं.
खुद जायसवाल ने भी आईपीएल में शतक जड़ने के बाद भारतीय टीम में खेलने की इच्छा जताई थी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जायसवाल को वर्ल्ड कप में मौका देगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
जायसवाल ने अपनी बैटिंग से कई क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बनाया है. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सुनील गावस्कर, केविन पीटरसन, रवि शास्त्री जैसे नाम शामिल है.
हालांकि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना आसान नहीं है. पर यशस्वी ने बैट से जो कमाल आईपीएल में किया है इससे उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है.