18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yashasvi Jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs WI T20: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में नाबाद 84 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ जायसवाल ने भारत के मौजूदा कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Undefined
Yashasvi jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड 6

Yashasvi Jaiswal Records: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. इस जीत में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 84 रन बनाए. यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया. आइए उन पर एक नजर डालते हैं.

Undefined
Yashasvi jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड 7

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेल गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए दोनों ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. दोनों ने 165 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

Undefined
Yashasvi jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड 8

अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वह 51 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 84 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज का दौरा उनके लिए यादगार गुजरा है. उन्होंने टेस्ट सीरीज में 171, 57 और 38 रन के स्कोर किए थे. वह टी-20 सीरीज के अपने पहले मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके थे.

Undefined
Yashasvi jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड 9

21 वर्ष और 227 दिन की उम्र में जायसवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाले कुल चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं. इस सूची में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (20 वर्ष और 143 दिन), तिलक वर्मा (20 वर्ष और 271 दिन) और ऋषभ पंत (21 वर्ष और 38 दिन) हैं.

Undefined
Yashasvi jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड 10

वहीं जायसवाल और गिल (77) के बीच पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इससे पहले 2021 में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े थे. इसके अलावा यह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है. इससे पहले रोहित और केएल राहुल ने 135 रन (2019) जोड़े थे.

Also Read: IND vs WI: फ्लोरिडा में गिल-जायसवाल का कमाल, भारत ने आसानी से जीता चौथा टी20, सीरीज में की बराबरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें