22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार..

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्य आरोपित रजनी प्रिया 6 साल के बाद गिरफ्तार कर ली गयी. रजनी प्रिया फरार चल रही थी और गिरफ्तारी के बाद उसे सीबीआई पटना लेकर आयी जहां कोर्ट में उसकी पेशी हुई. रजनी प्रिया ने इस दौरान कई खुलासे किए हैं. देखिए तस्वीरें..

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 10

Srijan Scam Bihar: बिहार के भागलपुर में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले का नाम है सृजन घोटाला. सृजन घोटाले की मुख्य आरोपित रजनी प्रिया को सीबीआइ ने गुरुवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को रजनी प्रिया को पटना लाया गया.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 11

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया को पटना में सीबीआइ जज महेश कुमार की विशेष अदालत में पेश किया गया. शुक्रवार को पटना में तेज बारिश हो रही थी. सीबीआइ के तीन अधिकारी रजनी प्रिया के साथ थे.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 12

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया 2017 से ही फरार चल रही थी. अपना नाम बदलकर वो गाजियाबाद में रह रही थी. रजनी प्रिया ने बताया है कि उसके पति व मुख्य अभियुक्तों में एक अमित कुमार की मौत हो चुकी है.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 13

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया काले कलर की टॉप और ब्लू जिंस में पटना में दिखी. सिर को उसने पीले कलर के दुपट्टे से ढक रखा था. बारिश से बचने का प्रयास करते हुए कोर्ट जाते दिखी. साथ में पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 14

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. वहीं अब 21 अगस्त तक वो बेऊर जेल में रहेगी. सीबीआइ की तरफ से उनके वकील द्वारा पुलिस कस्टडी की मांग नहीं किये जाने के कारण रजनी को जेल भेजा गया है.कोर्ट खुलने के बाद सारे केस में एक साथ रजनी प्रिया की रिमांड की मांग की जाएगी.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 15

Srijan Scam Bihar: बता दें कि भागलपुर के सबौर में एक संस्था सृजन चलती थी जिसकी संस्थापक मनोरमा देवी थी. इस संस्था के जरिए सरकारी खजाने की राशि में गबन का पर्दाफाश हुआ तो घोटाला हजारों करोड़ का बन गया. मनोरमा देवी ने अपनी बहू रजनी प्रिया को संस्था का सचिव बना दिया.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 16

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया के पति अमित कुमार भी फरार चल रहे थे. सीबीआई के सामने रजनी प्रिया ने बताया कि अमित कुमार की मौत कुछ महीने पहले हो चुकी है. उसे गंभीर बीमारी थी. हालांकि सीबीआई इसकी हकीकत जानने तह में जाकर जांच करेगी.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 17

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया सृजन संस्था की सचिव थी. मनोरमा देवी ने रजनी प्रिया को सचिव बना दिया था. रजनी प्रिया पर तीन मामलों में केस दर्ज हैं. रजनी प्रिया को जब गिरफ्तार किया गया तो व्रत में थी. सीबीआई ने उसे फलाहार दिया.

Undefined
Photos: बिहार के सृजन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रजनी प्रिया की तस्वीरें, 6 साल से थी फरार.. 18

Srijan Scam Bihar: रजनी प्रिया (सृजन संस्था की पूर्व सचिव) के खिलाफ दर्ज अपराध संख्या 138/2017 15ए/2017 व 17ए/2017 में सीबीआइ न्यायालय, पटना ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें