HBD Suryakumar Yadav: 360 डिग्री शॉट लगाने वाले SKY का आज 32वां जन्मदिन, पत्नी ने कुछ यूं दी बधाई
SKY के नाम से विश्व भर में मशहूर सूर्यकुमार यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. IPL में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल हुए सुर्या ने पिछले कुछ समय में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहुर सुर्यकुमार ने क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं. SKY ने साल 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ एक T20I मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, डेब्यू कर रहे सुर्या पारी के पहले ही गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
ICC की T20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सूर्यकुमार यादव भारत के टॉप के बल्लेबाजों में से एक हैं. T20I में सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में भारत की मौजूदा बैटिंग लाइन अप के बीच सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. फिलहाल उनका करियर स्ट्राइक रेट 173.29 का है. टी20 में बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए T20I में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. ये कामयाबी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की नाबाद पारी खेलते हुए हासिल की थी. उनसे बड़ा स्कोर सिर्फ विराट कोहली -122 रन और रोहित शर्मा- 118 रन ने बनाये हैं.
करीब 5 साल डेट करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने देविशा शेट्ठी से जुलाई 2016 में शादी की है. उनकी पत्नी देविशा डांस टीचर हैं और साउथ इंडियन परिवार से संबंध रखती है. देविशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सूर्यकुमार को बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘मैंने आपको 20 साल के लड़के से परिपक्व व्यक्ति बनते देखा है, जो आप आज हैं. मैं तब भी आपको प्यार करती थी और आज भी करती हूं. आपने मेरे जीवन में आकर उजाला किया है. आप मेरी आंख के तारे हैं. आपसे हमेशा प्यार रहेगा.’
आईपीएल में मुंबई के तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 13 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 2 अर्धशतकों की मदद से 340 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक शतक और 6 अर्धशतकों की बदौलत कुल 811 रन बनाये हैं. उनका बेस्ट स्कोर वनडे में 64 रन का है.