16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tarak mehta ka ooltah chashmah की कोमल भाभी कभी दिखती थी स्लिम ट्रिम, देखें अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कोमल भाभी की थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी स्लीम-ट्रीम लग रही है.

Undefined
Tarak mehta ka ooltah chashmah की कोमल भाभी कभी दिखती थी स्लिम ट्रिम, देखें अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटो 6

सब टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार 13 सालों से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के सभी किरेदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं. सभी स्टार कॉस्ट की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यह शो दर्शकों को खूब ज्यादा एंटरटेन और हंसाता है. इस शो में हंसराज हाथी का रोल मिभाने वाली ‘कोमल भाभी’ अपने लुक और कमॉन से दर्शकों के दिलों पर राज करती है.

Undefined
Tarak mehta ka ooltah chashmah की कोमल भाभी कभी दिखती थी स्लिम ट्रिम, देखें अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटो 7

इस शो में कोमल भाभी का रोल निभाने वाली अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटोज में अंबिका काफी ग्लैमरस और प्यारी लग रही है. शो में मोटी दिखने वाली कोमल भाभी पहले काफी स्लीम-ट्रीम हुआ करती थी. इन फोटोज में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

Undefined
Tarak mehta ka ooltah chashmah की कोमल भाभी कभी दिखती थी स्लिम ट्रिम, देखें अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटो 8

टीवी एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज फैंस के लिए पोस्ट करती रहती है. फैंस उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. कोमल भाभी ने अपनी थ्रोबैक फोटो कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. यह फोटो उनके कॉलेज के दिनों की है.

Undefined
Tarak mehta ka ooltah chashmah की कोमल भाभी कभी दिखती थी स्लिम ट्रिम, देखें अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटो 9

कोमल भाभी इस तसवीर में काफी मासूम और खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में उन्होंने सलवार कमीज पहन रखा है. जिसके साथ ही सर पर दुपट्टा रखा हुआ है. हाथ में उन्होंने घड़ी पहन रखी है. फैंस उनके फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप बिल्कुल रीटा रिपोर्टर की तरह लग रही हो.एक अन्य यूजर ने लिखा, फिर से आप ऐसी ही पतली हो जाओ…हंसराज हाथी को प्यार हो जाएगा.

Undefined
Tarak mehta ka ooltah chashmah की कोमल भाभी कभी दिखती थी स्लिम ट्रिम, देखें अंबिका रंजनकर की थ्रोबैक फोटो 10

इस फोटो को श्यर कर उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया था. उन्होंने लिखा, फ्लैशबैक, समानार्थी शब्द..मतिभ्रम, स्मरण, स्मृति, स्मरण, स्मरण, विषाद, राहत.जब मैं कॉलेज में थी…मेरी मीठीबाई कॉलेज…इतनी सारी यादें.मस्ती, दोस्तों, इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिताएं, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर विजेताओं के नाम, प्रसिद्ध हरिभाई की कटिंग चाय, वड़ापाव, ब्रेड सांभर… मुझे खुशी है कि हम सभी अभी भी संपर्क में हैं और अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं. . क्या मीठीबाई थोड़ी जोर से दहाड़ सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें