![Tmkoc: जेठालाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ, कही ये बात 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/0346816f-480f-4aac-88bc-68ddf57d0b49/jethalal_taarak_mehta.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि बीते दिनों तारक मेहता यानी शैलेश लौढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था. ऐसे में अब उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ले ली है.
![Tmkoc: जेठालाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ, कही ये बात 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/1602cb4e-b29a-4b11-8ec7-445c74de5d54/sachin_shroff_as_taarak_mehta.jpg)
अभिनेता सचिन श्रॉफ अपने इस कैरेक्टर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, सचिन ने शो में शैलेश लोढ़ा की भूमिका को बदलने के बारे में अपने दिल की बात कही. उन्होंने शो की शूटिंग के अपने अनुभव भी साझा किए. अभिनेता ने कहा कि वह तारक मेहता के प्रसिद्ध कैरेक्टर में फिट होने की पूरी कोशिश करेंगे.
![Tmkoc: जेठालाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ, कही ये बात 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/51c9b05d-2707-4752-9bb9-609a5e17c6c5/sachin_shroff_photo.jpg)
सचिन श्रॉफ ने कहा, ‘जिस तरह से पानी में शक्कर घुल जाता है, मैं इस भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करूंगा.’ उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने शो को प्यार करते रहें और उन पर आशीर्वाद बरसाते रहें.
![Tmkoc: जेठालाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ, कही ये बात 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/13b5e53a-5e2e-4e23-874c-d90d8b75c4bc/sachin_shroff_photos.jpg)
सचिन ने यह भी खुलासा किया कि क्या उन पर तारक की भूमिका निभाने का दबाव है, जिसे शैलेश ने 15 साल से निभाया है. अभिनेता ने कहा कि वह जब भी काम के लिए बाहर निकलते हैं, तो थोड़ा नर्वस महसूस करते हैं.
![Tmkoc: जेठालाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ, कही ये बात 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8aae2bb8-4384-43c0-bfed-b4cf0ac3b7fd/sachin_shroff_photoshoot.jpg)
उन्होंने यहां तककहा कि उन्हें निर्माता असित मोदी जी, निर्देशक मालव और हर्षद और उनकी सह-कलाकार सुनयना फोजदार से बहुत इनपुट मिलता है. उन्होंने यहां तककहा कि अंजलि ने उनका काफी साथ दिया.
![Tmkoc: जेठालाल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ, कही ये बात 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/903e01bb-0c3a-4702-8218-d9feb8912564/sachin_shroff_pics.jpg)
तारक मेहता शो में अन्य अभिनेताओं के साथ काम कर चुके सचिन दिलीप जोशी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इस समय शहर में नहीं हैं. तारक मेहता के फैंस एक्टर्स में आए तमाम बदलावों से काफी नाखुश हैं. कलाकारों में कई बदलावों ने फैंस को परेशान कर दिया है.