Tata Technologies IPO: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन

Tata Technologies IPO: टाटा में निवेश करना हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि टाटा में निवेश करने वाले निवेशकों का कंपनी पर सालों का भरोसा है.

By Madhuresh Narayan | November 14, 2023 11:34 AM
undefined
Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 9

Tata Technologies IPO: टाटा में निवेश करना हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि टाटा में निवेश करने वाले निवेशकों का कंपनी पर सालों का भरोसा है. साथ ही, कंपनी के शेयर हर हाल में ठीक-ठाक रिटर्न दे देते हैं. अगर, आप भी टाटा ग्रुप में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है.

Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 10

Tata Technologies IPO: करीब बीस सालों के इंतजार के बाद, टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ बाजार में आने वाला है. Tata Technologies Ltd. का आईपीओ बाजार में ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए खोला जाने वाला है. इस आईपीओ का आकार 35 से 37.5 करोड़ डॉलर हो सकता है. ऐसे में इस के बारे में आपको सारी जानकारी ले लेनी चाहिए.

Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 11

सोमवार को कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि वह 22 नवंबर 2023 को टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata TechnologiesLtd.) का आईपीओ खोलने वाली है. इसमें 46,275,000 इक्विटी शेयर शामिल है. 22 नवंबर को खुलने के बाद ये आईपीओ 24 नवंबर को बंद हो जाएगा.

Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 12

टाटा टेक्नोलॉजी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, Alpha TC Holdings के पास 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth के पास 3.63 फीसदी कंपनी की हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करीब 8,11,33,706 तक शेयर जारी किये जाएंगे. अल्फा टीसी होल्डिंग की तरफ से 97,16,853 शेयर जारी किये जाने की संभावना है. जबकि, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48,58,425 शेयर जारी कर सकती है.

Also Read: Tata Steel Layoff: टाटा स्टील करने वाली है बड़ी छंटनी, इस प्लांट के 800 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी,जानें अपडेट
Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 13

बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी की आय इस वित्त वर्ष में करीब 25 प्रतिशत बढ़ा है. जबकि, मुनाफे में करीब 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी के द्वारा टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर के साथ दुनिया भर में प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं और उनके टियर-1 आपूर्तिकर्ताओं को सेवा प्रदान की जाती है.

Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 14

टाटा टेक्नोलॉजी टाटा ग्रुप की एक प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है. ऐसे में इसे लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आईपीओ में कई अमेरिकी कंपनियां भी दिसचस्पी दिखा रही हैं. इसमें अमेरिका की एसेट मैनेजर Ghisallo Capital, Oaktree Capital और Key Square Capital के साथ-साथ ब्लैकरॉक और मोर्गन स्टेनली से भी शामिल है.

Tata technologies ipo: 20 साल का इंतजार खत्म, 22 नवंबर को आएगा टाटा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा भारी एक्शन 15

ग्रे-मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजी को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि इसका प्राइस 250 रुपये के आसपास होने की संभावना है. आईपीओ के लिए शेयर आवंटन विभिन्न निवेशक वर्गों के बीच विभाजित किया जाएगा, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) शामिल होंगे, जिन्हें 50% मिलेगा, खुदरा निवेशकों को 35% मिलेगा, और नॉन इंस्टीट्यूशल इन्वस्टर्स को शेष 15% आवंटित किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version