Loading election data...

Honda Activa H-Smart: होंडा एक्टिवा का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, आपके इशारे पर होगा लॉक-अनलॉक, कीमत 75 हजार रुपये

Honda Activa H-Smart Launched - नया होंडा स्कूटर स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट सहित तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. नये स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि Honda Activa H-Smart स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं.

By Rajeev Kumar | January 24, 2023 11:13 AM
undefined
Honda activa h-smart: होंडा एक्टिवा का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, आपके इशारे पर होगा लॉक-अनलॉक, कीमत 75 हजार रुपये 6

Honda Activa H-Smart Scooter Launched in India

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, एचएमएसआई (Honda Motorcycle and Scooter India, HMSI) ने नयी 2023 एक्टिवा एच-स्मार्ट (Honda Activa H-Smart) को लॉन्च कर दिया है. नया होंडा स्कूटर स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट सहित तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. नये स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपये से शुरू होकर 80,537 रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि Honda Activa H-Smart स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं.

Honda activa h-smart: होंडा एक्टिवा का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, आपके इशारे पर होगा लॉक-अनलॉक, कीमत 75 हजार रुपये 7

Honda Activa H-Smart : स्मार्ट-की टेक्नोलॉजी है खास

Honda Activa का यह लेटेस्ट वेरिएंट एक खास फीचर के साथ आया है. इसमें घरेलू बाजार में पहली बार होंडा स्मार्ट चाबी टेक्नोलॉजी पेश की गई है. स्मार्ट चाबी के जरिये बिना फिजिकल चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है. इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन तब चालू किया जा सकता है, जब वाहन चाबी के दो मीटर के दायरे में हो. यह एक्टिवा का नया टॉप-एंड वेरिएंट है. होंडा का यह स्कूटर जनवरी 2023 के अंत तक डीलरशिप पर पहुंचने लग जाएगा.

Honda activa h-smart: होंडा एक्टिवा का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, आपके इशारे पर होगा लॉक-अनलॉक, कीमत 75 हजार रुपये 8

Honda Activa H-Smart : वेरिएंट्स और कीमत

Honda Activa H-Smart भारतीय बाजार में तीन ट्रिम में पेश की गई है और फीचर्स के लिहाज से इनकी कीमत अलग-अलग है. स्कूटर के न्यू जेनेरेशन मॉडल को तीन ट्रिम ऑप्शंस – स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में लॉन्च किया गया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये रखी गई है. होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर के बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें पांच नयी पेटेंट टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस दी गई है.

Honda activa h-smart: होंडा एक्टिवा का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, आपके इशारे पर होगा लॉक-अनलॉक, कीमत 75 हजार रुपये 9

Honda Activa H-Smart : नयी टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर

नये होंडा एक्टिवा स्कूटर में पेश की गई नयी टेक्नोलॉजी में बेहतर स्मार्ट टंबल टेक्नोलॉजी, अपडेटेड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, एसीजी स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन शामिल हैं. यह पेटेंट टेक्नोलॉजी पावरट्रेन को ज्यादा कुशल बनाने का दावा करती हैं. होंडा का दावा है कि नया स्कूटर कई नयी टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह एडवांस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी से लैस होकर आता है, जो लीनियर पावर जेनरेशन सुनिश्चित करता है. इस स्कूटर में 110 सीसी PGM-FI इंजन मिलता है, जो OBD2 के अनुरूप है.

Honda activa h-smart: होंडा एक्टिवा का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च, आपके इशारे पर होगा लॉक-अनलॉक, कीमत 75 हजार रुपये 10

Honda Activa H-Smart : स्कूटर में मिलेंगे नये फीचर्स

होंडा एक्टिवा के इस स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर मिलता है. स्मार्ट चाबी के माध्यम से इसे भीड़ में या अंधेरे में आसानी से खोजा जा सकता है. स्मार्ट चाबी के जरिये राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किये स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है. यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है. इसके अलावा, होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट में डीसी एलईडी हेडलैंप, बड़ा व्हीलबेस, लंबा फुटबोर्ड एरिया और नया पासिंग स्विच दिया गया है. स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ नये डिजाइन एलिमेंट्स भी दिये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version