![Hero Motocorp की नयी बाइक Passion Plus देखी आपने? जानें कीमत और खूबियां 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/49d62841-b1b9-451d-bbc4-4bf40a570f38/2023_hero_passion.jpg)
2023 Hero Passion Plus : हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल को नये अंदाज में पेश किया है. नयी हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल बेहतर स्टाइल, कंफर्ट और फीचर्स के साथ आयी है.
![Hero Motocorp की नयी बाइक Passion Plus देखी आपने? जानें कीमत और खूबियां 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/9583244d-94d3-468c-b089-adbb87b83308/2023_hero_passion_plus.jpg)
2023 Hero Passion Plus Looks
हीरो मोटोकॉर्प की नयी पैशन प्लस में राइडर और सवारी के लिए आरामदायक लंबी सीट दी गई है. कंफर्टेबल अर्गोनॉमिक ट्रायंगल पैटर्न खास है, जो राइडिंग को आरामदायक बनाता है. इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में जगह-जगह लगे स्टाइलिश ग्राफिक्स, इसे फ्रेश लुक देते हैं.
![Hero Motocorp की नयी बाइक Passion Plus देखी आपने? जानें कीमत और खूबियां 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/485b013d-468f-4697-a56d-b261d5f27562/hero_passion_plus_new_bike.jpg)
2023 Hero Passion Plus Features
हीरो पैशन प्लस 2023 के डिजिटल एनालॉग क्लस्टर में स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, i3S बटन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, हेडलाइट इंडिकेटर और टर्न इंडिकेटर्स जैसी खूबियां राइडिंग आसान बनाएंगी. इस मोटरसाइकिल में इंटिग्रेटेड मोबाइल चार्जिंग पोर्ट राइडर को कहीं भी फोन चार्ज करने की सहूलियत देता है. इस बाइक को सेगमेंट का सबसे बड़ा यूटिलिटी केस भी मिला है.
![Hero Motocorp की नयी बाइक Passion Plus देखी आपने? जानें कीमत और खूबियां 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1915bbf5-9745-4900-b7b1-2c027c50b465/2023_Hero_Passion_Plus_Price__1_.jpg)
2023 Hero Passion Plus Engine & Power
नयी हीरो पैशन प्लस में 100cc का BS-VI और OBD-2 कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm पर 5.9 किलोवॉट का पावर आउटपुट और 6000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए यह मोटरसाइकिल पेटेंटेड i3S टेक्नॉलॉजी से लैस है.
![Hero Motocorp की नयी बाइक Passion Plus देखी आपने? जानें कीमत और खूबियां 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/b5477ea5-6e01-4285-9b5f-cecfe3333076/Hero_Passion_Plus.jpg)
2023 Hero Passion Plus Price
नयी हीरो पैशन प्लस की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 76,301 रुपये है और अब यह देशभर के हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. नयी पैशन प्लस मोटरसाइकिल स्पोर्ट्स रेड प्लस ब्लैक, ब्लैक प्लस नेक्सस ब्लू और ब्लैक प्लस हेवी ग्रे जैसे 3 कलर ऑप्शन में आयी है.