12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Jimny: आ गई मारुति की नयी SUV, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें

Maruti Suzuki Jimny SUV Price - मारुति जिम्नी को अब भारत में बिक्री के लिए ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसके साथ ही अपनी नयी एसयूवी के ट्रिम्स वेरिएंट्स और इनकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि नयी मारुति जिम्नी में क्या खास मिलेगा.

Undefined
Maruti suzuki jimny: आ गई मारुति की नयी suv, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें 7

Maruti Suzuki Jimny SUV Price: मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफरोडिंग एसयूवी जिम्नी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसे पहले से यूरोपीय बाजारों में बेचती आयी है. इसे इसी साल की शुरुआत में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया. इसी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी.

Undefined
Maruti suzuki jimny: आ गई मारुति की नयी suv, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें 8

मारुति जिम्नी को अब भारत में बिक्री के लिए ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसके साथ ही अपनी नयी एसयूवी के ट्रिम्स वेरिएंट्स और इनकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि नयी मारुति जिम्नी में क्या खास मिलेगा.

Undefined
Maruti suzuki jimny: आ गई मारुति की नयी suv, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें 9

Maruti Suzuki Jimny Price : मारुति ने SUV Car Jimny की कीमतों का ऐलान कर दिया है. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 15.05 लाख रुपये तक जाती है. आगे जानते हैं इस ऑफरोड एसयूवी कार की क्या खासियत है.

Undefined
Maruti suzuki jimny: आ गई मारुति की नयी suv, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें 10

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Jimny अपने फीचर्स के साथ- साथ अंदर से लेकर बाहर तक देखने में भी सबसे अलग है. मारुति सुजुकी की पांच दरवाजे वाली Jimny में 105hp, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.

Undefined
Maruti suzuki jimny: आ गई मारुति की नयी suv, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें 11

मारुति जिम्नी ने इसे 2 ट्रिम्स यानी वेरिएंट्स में उतारा है. एक वेरिएंट का नाम Zeta और दूसरे का नाम Alpha है. अल्फा ट्रिम्स में LED हेडलैम्प्स, 9 इंच टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और बेहतरीन साउंड सिस्टम है.

Undefined
Maruti suzuki jimny: आ गई मारुति की नयी suv, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें 12

Maruti Suzuki Jimny के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स, ESP हिल होल्ड असिस्ट और रियर व्यू कैमरा दिया गया है. जिम्नी बुलिश ब्लैक, काइनेटिक येलो और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रंग में आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें